Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (work will be done in three shifts in government offices of Punjab! CM Bhagwant Mann) पंजाब में सरकारी कार्यालयों के समय को तीन जोन में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है।

सीएम भगवंत मान ने इसकी जानकारी चंडीगढ़ में हुए टाई-कॉन स्टार्टअप में भाषण के दौरान दी है।

उन्होंने कहा कि कुछ दफ्तर सुबह 8 बजे, कुछ 9 और कुछ 10 बजे लगेंगे।

इसी तरह इन कार्यालयों में छुट्‌टी होगी। इससे सरकारी कार्यालयों की बिजली भी बचेगी और सड़कों पर ट्रेफिक भी कम हो जाएगा।

इसके साथ ही सीएम मान ने युवाओं को नए आइडियाज के साथ आने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब व पंजाबी हमेशा नए आइडिया को अडॉप्ट करता है।

पंजाब को हमेशा लीड करने और पंजाबियों को रोल मॉडल बनने में मजा आता है।

हमारे गुरुओं ने कुर्बानियां दी और लीडर बने। गिनती में पंजाबी कम थे, ले न उन्होंने हर एक को सवा लाख के बराबर बनाया। आज भी एक पंजाबी नहीं, सवा लाख कहे जाते हैं।

पंजाब में 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट-सीएम

सीएम ने कहा कि सरकार में आते ही उन्होंने इन्वेस्ट पंजाब को डेवलप किया। वे खुद चिन्नेई, बंगलौर और दिल्ली- मुंबई गए।

इस दौरान उन्होंने टॉप के बिजनेसमैन से मुलाकात की और उन्हें पंजाब आने का मौका दिया।

आज 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट पंजाब में हो चुका है।

ये रकम MOU की नहीं है, इन्वेस्टमेंट की है। टाटा स्टील का देश का दूसरा बड़ा प्लांट लुधियाना में लग रहा है।

इसके अलावा सनातन टैक्स्टाइल, जर्मन की तीन कंपनियां, वरवियो आ रही है।

एजुकेशन में किए बदलाव, युवा हो रहे तैयार

सीएम मान ने कहा कि पंजाब के नौजवानों को नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी बांटने वाला बनाना चाहते हैं।

स्कूलों में बिजनेस कलस्टर शुरू किया है। उन्हें 2000 रुपए दिए जाते हैं, वे आइडिया डेवलप करते हैं।

स्कूल ऑफ एमिनेंस तैयार हैं, उसमें 9मीं से 12वीं तक टेस्ट लेकर स्टूडेंट्स को इस स्कूल में शिफ्ट किया जाता है। जिसमें स्टूडेंट्स की पसंद के अनुसार कोर्स करवाए जाते हैं।

पिता रोकते थे स्टेज पर जाना

सीएम मान ने बताया कि उन्हें उनके पिता हमेशा स्टेज पर जाने से रोकते थे। लेकिन वे चोरी चोरी जाना शुरू हुए।

ट्राफी भी वे आराम से जीत जाते थे और उसे छिपा देते थे। पता था कि अगर पिता के हाथ लगी तो मार पड़ेगी।

लेकिन साढ़े 17 साल उम्र में उनकी पहली सीडी आई और वे सूपर डूपर हिट हुई। 6 महीने बाद दूसरी सीडी भी हिट हुई।

तब वही पिता इंटरव्यू देते थे और कहते थे कि उन्होंने हमेशा अपने बेटे को बहुत प्रोत्साहित किया और मैं कहता था, झूठ मत बोलिए, मार पड़ती थी।

पब्लिक को सहूलियत के लिए अपनाए नए आइडियाज

सीएम भगवंत मान ने इस दौरान नए आइडियाज अपनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।

सीएम मान ने कहा कि 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक सरकारी दफ्तरों का टाइम 7.30 से 2 बजे तक समय कर दिया।

इससे बिजली बची, सड़क पर ट्रेफिक कम हुई और सरकारी कर्मियों को परिवार के लिए अधिक समय मिला।

अब ये आइडिया दिल्ली सरकार व पश्चिम बंगाल की सरकार भी अपनाने जा रही है।

वहीं, अब दूसरा आइडिया कलर कोडिंग स्टांप पेपर पर लिया गया। उसे भी पंजाब में सफलता मिल रही है।

इसके साथ ही उन्होंने माता-पिताओं को अपने बच्चों को स्पून फीडिंग ना करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब युवा खुद जीवन की परिस्थितियों से गुजरेंगे तो बेहतर बनेंगे।

देखें वीडियो

————————————————–

जालंधर में ओलावृष्टि –  देखें वीडियो

—————————————————————————-

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1