Prabhat Times
Khanna खन्ना। (1 killed 6 injured in road accidents due to smog) पंजाब में धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर एरिया में 30 से अधिक गाड़ियां भिड़ गईं। यह हादसे अलग-अलग जगह हुए।
इनमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह घनी धुंध थी। विजिबिलिटी बहुत कम थी। इसके कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर बीजा तक करीब 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाड़ियां भिड़ गई। एसएसपी दफ्तर के पास ज्यादा गाड़ियां भिड़ी।
धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह के वक्त हादसे हुए। ट्रक और ट्रैक्टर के साथ टक्कर होने से कारों के परखच्चे उड़ गए हैं।
हाईवे पर हुए हादसों में सबसे ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसों के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों की हाईवे पर लाइन लग गई।
अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण हादसों में पंजाब रोडवेज की बसें भी शामिल हैं। जिनमें लोग सवार थे।
धुंध के कारण हुए हादसों में रोडवेज बसों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ बसों के अगले शीशे टूट गए।
धुंध में गाड़ियों के टकराने की सूचना पुलिस को दी गई। जहां गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं वहां का मुआयना किया गया।
नेशनल हाईवे पर हुए हादसों में 3 से 4 बसों से लेकर ट्रक, ट्राले और कारें आपस में भिड़ी हैं। बसों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
इन हादसों कारों की संख्या ज्यादा है। जिन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं जो कुछ बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
हादसे में कई ट्राले भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे के बीच से हटाकर किनारे खड़े किए गए हैं।
सरहिंद के युवक की मौत
इस दौरान ग्रीनलैंड होटल के पास हादसा हुआ। यहां भी एक दर्जन के करीब गाड़ियां भिड़ गईं। इस जगह पर सरहिंद के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। यहां से थोड़ी दूर गुलजार कॉलेज लिबड़ा के पास कई गाड़ियां भिड़ी।
धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह के वक्त कई कारें ट्रकों में घुस गई। जिसमें सवार लोगों के हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस के पास 22 से 25 गाड़ियों की सूचना
डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि जहां पर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं वहां का मुआयना किया गया। अभी तक उनके पास 22 से 25 गाड़ियों की सूची है।
आगे की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि जिन गाड़ियों का ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी सूचना पुलिस के पास है। ऐसी बहुत सी गाड़ियां हैं जिन्हें कम क्षतिग्रस्त होने के बाद मालिक वहां से बिना सूचित किए ले गए थे।
घनी धुंध से भिड़ी गाड़ियों के PHOTOS..
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Sidhu Moosewala के नए गाने की धूम, कुछ मिनटों में इतने लाख व्यूज
- 29 साल की मशहूर TV स्टार Luana Andrade की मौत, वजह जान हो जाएंगे हैरान
- बड़ी वारदात! बेटी के रिश्ता से किया इंकार तो घर में घुसकर महिला को मारी गोलियां
- फिर लौटे मॉस्क के दिन! पंजाब सरकार ने जारी की एडवाईजरी, इन बातों का रखें ध्यान
- आप सरकार का बड़ा फैसला! 10 नवंबर तक स्कूल बंद, जानें वजह
- Study Visa पर इस देश पहुंची Punjab की युवती का बेरहमी से Murder
- पंजाब में आप के इस MLA के ठिकानों पर ED की रेड
- पंजाब : इस शहर में पुलिस – क्रिमिनल में मुठभेड, सरेबाजार चली गोलियां
- ट्रैक्टर हादसे के बाद पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लिया ये बड़ा फैसला
- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जालंधर, इस एरिया में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 जख्मी
- देश के इस बड़े बैंक ने किया अलर्ट, बंद होंगे इन ग्राहकों के अकाउंट
- यूजर्स को बड़ा झटका! इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा Whatsapp
- गुड न्यूज़! बिना वीज़ा इस देश जा सकेंगे भारतीय
- बड़ा ट्रेन हादसा! दो ट्रेनों में भयंकर टक्कर, कई मरे