Prabhat Times

अमृतसर। (kargil vijay divas 2023 punjab cm-bhagwant-mann) पंजाब के सीएम भगवंत मान की तरफ से आज बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमृतसर में स्टेट वार हीरोज़ मैमोरिलयल में शहीद जवान को श्रद्धांजलि भेंट की।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके पर शहीद जवान, जख्मी या अपाहिज सैनिकों को विश्व युद्ध में जो नॉन पैंशनर पूर्व सैनिक, उनकी विधवाओँ के लिए बड़े ऐलान किए हैं।

सीएम मान ने ऐलान किया है कि एक साल में लगभग 30 केस सामने आते हैं, जिसमें किसी जवान की सड़क हादसे में मौत हुई हो या किसी जवान का ब्रेन हैमरेज हुआ हो, दिल का दौरा पड़ा हो, ऐसे जवानों को सरकार शहीद का दर्जा देगी।

कारगिल विजय दिवस पर सीएम मान ने किए ये ऐलान

  • शहीद जवान के परिवार की मदद के लिए 25 लाख रूपए दिए जाएंगे

  • जो फौजी जंग में शहीद हो जुते हैं, 76-100 प्रतिशत जख्मी, अपाहिज ( जो फौज की तरफ से तय किया जाता है), ऐसे जवान को 20 लाख रूपए दिए जाते थे, अब ये रकम 40 लाख होगी, 51-75 प्रतिशत के लिए पहले 10 लाख होता था, अब 20 लाख रूपए कर रहे हैं, इसी तरह 25 से 50 प्रतिशत के लिए 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख किया जा रहा है।

  • पहले और दूसरे विश्व युद्ध में जो पैंशनर पूर्व सैनिक, उनकी विधवाओ को जो आर्थिक सहायता मिलती थी, वो 6000 रूपए से उसे 10 हज़ार रूपए किया जा रहा है।

  • शहीद जवान के परिवार के लिए 9 करोड़ वार्षिक शहीदों पर खर्च किया जाएगा।

  • जख्मी या अपाहिज सैनिकों के लिए 1 करोड़ रूपए

  • पहले और दूसरे विश्व युद्ध में नॉन पैंशनल पूर्व सैनिकों की विधवाओ के लिए पौणे 3 करोड़ रूपए खर्च किया जाएगा।

शहीदों के परिवारों की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जिस वक्त हम सो रहे होते हैं हमारी फौज के जवान गंगानगर व जैसलमेर के टीलों पर 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पर देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

हम घरों में सर्दी के मौसम में हीटर लगा लेते हैं, तब कारगिल की पहाड़ियों पर हमारे जवान माईनस 40 डिग्री तापमान पर देश का ध्वज लेकर इस की आन और बान की रक्षा करने के लिए सीना ताने खड़े रहते हैं।

देश के लिए कुर्बान होने वाले जवान हमेशा याद किए जाएंगे।

सीएम मान ने कहा कि बलिदानी भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में फांसी पाई थी, लेकिन आज भी हमारे दिलों में जिंदा है।

कारगिल युद्ध के वक्त मैं बतौर कलाकार पटियाला रहता था। पटियाला में कैंट एरिया है।

हमने कलाकारों को बुला कर कारगिल के बलिदानियों के लिए शो किया।

जितने पैसे जमा हुए आर्मी को दिए गए। यह हमारा कर्तव्य था, एहसान नहीं।

आजादी प्राप्त करने के लिए भी हमने कुर्बानियां दी और आज इस आजादी को संभालने के लिए भी तत्पर हैं।

जवानों के लिए सीएम ने किए ऐलान

उन्होंने कहा कि आर्मी की यह विशेषता है कि वह बलिदान हुए जवानों के परिवारों को कभी अकेला नहीं छोड़ते।

हमेशा उनके साथ रहती है। सैनिक भलाई बोर्ड भी स्थापित है।

हमारे पास कई विभाग जो देश की रक्षा करने वाले जवानों के परिवारों के लिए राशि जारी कर सकते हैं।

आज के ही दिन ‘टाइगर हिल’ पर तिरंगा फहराया गया था।

आज वार मेमोरियल में जो ज्योति प्रज्वलित हो रही है, इसमें तेल नहीं बलिदानियों का रक्त है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जो जवान किसी अन्य दुर्घटनाओं में भी घायल हो जाते है उन्हें 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

ड्रोन खरीदने वाले लोगों का होगा पंजीकरण

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल के माध्यम से तस्करी बढ़ी है।

सिर्फ नशा ही नहीं बल्कि हथियार भी भी पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे हैं।

इसे रोकने के लिए उन्होंने केन्द्र सरकार को एक सुझाव दिया।

इसके तहत ड्रोन खरीदने वाले हर व्यक्ति का पंजीकरण किया जाएगा।

ड्रोन पर नंबर अंकित हो जिस प्रकार दोपहिया और तिपहिया वाहनों का पंजीकरण किया जाता है, उसी तरह ड्रोन का भी पंजीकरण होना चाहिए।

साथ ही अपराधिक गतिविधियां करने वालों तक भी पहुंचा जा सकेगा।

भगवंत मान ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जल्द ही सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया जा रहा जो हाईवे और मुख्य मार्गों पर तैनात रहेगी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1