Prabhat Times

नई दिल्ली। (spicejet aircraft caught fire at delhi airport) दिल्ली में हवाई अड्डे पर मंगलवार को स्पाइसजेट के एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई है.

गनीमत रही कि विमान में आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

विमान के मेंटेनेंस प्रक्रिया के दौरान ये आग लगने की घटना हुई.

इस पर तुरंत ही समय रहते काबू पा लिया गया.

एयरलाइन कंपनी का कहना है कि विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं.

घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की है, जब स्पाइस जेट विमान के मेंटेंनेंस के दौरान उसमें अचानक आग लग गई थी.

फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया

एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया की यह घटना 25 जुलाई देर शाम की है.

जब क्यू 400 विमान के मेंटेनेंस के दौरान उसके अचानक से उसके इंजन संख्या 1 का फायर अलार्म बजने लगा.

फायर अलार्म बजते ही कर्मी एक्टिव हो गए.  तुरंत ही मेंटेनेंस कर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी.

फायर स्टिंगविशर की मदद से आग को बुझा दिया गया.

एहतियात बरतते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया.

इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

इससे पहले दिन में, डीजीसीए ने घोषणा की थी कि वह स्पाइसजेट को “उन्नत सर्विलांस” से हटा देगा।

जिसे विमान के रखरखाव के संबंध में पिछले मानसून में हुई कई घटनाओं के बाद रखा गया था.

डीजीसीए द्वारा 11 अलग-अलग स्थानों पर बोइंग 737 और क्यू-400 सहित 23 स्पाइसजेट विमानों का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया गया.

बता दें कि एक साल पहले 2 जुलाई 2022 को स्पाइस जेट विमान में आग की घटना सामने आई थी.

दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान उड़ान के थोड़ी देर बाद वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया था.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया.

इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था.

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1