Prabhat Times

जालंधर। (Balkar Singh cabinet minister Punjab rain Jalandhar) पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने लोगों विशेषकर भारी बारिश दौरान पेश आ रही समस्या को दूर करने के लिए उचित ड्रेनेज़ सिस्टम को यकीनी बनाने की हिदायतें दी, इसके इलावा उन्होंने शनिवार को बारिश के पानी से भरने वाली शहर की अलग- अलग सड़कों का निरीक्षण किया।

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश और अन्य अधिकारियों सहित दौरा करते हुए निर्देश दिए कि भूमिगत ड्रेनेज़ सिस्टम को ठीक किया जाए।

नगर निगम कमिश्नर ने स्थानीय निकाय मंत्री को बताया कि 120 फूटी रोड और फोलड़ीवाल पर भारी बारिश दौरान इकठ्ठा हुए पानी को निकालने के लिए सभी पंप काम कर रहे है।

नगर निगम के उच्च अधिकारियों के इलावा सभी कर्मचारियों की तरफ से फील्ड में रह कर बारिश के पानी को सड़कों से निकालने को यकीनी बनाया गया।

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने अधिकारियों को हिदायत की कि आम दिनों दौरान सीवरेज सिस्टम को पूर्ण तौर पर साफ़ किया जाए ताकि पानी के सही ढंग से बहाव के साथ लोगों को राहत मिल सके।

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि निचले इलाकों की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए जिससे बरसात के बाद खड़ा पानी लोगों के लिए कोई समस्या न बन सके।

बता दे कि नगर निगम के कर्मचारियों और सैनेटरी स्टाफ अलग- अलग स्थानों पर सीवरेज सिस्टम को साफ़ करने में व्यस्त रहा और जल्द से जल्द सड़कों को साफ़ करके लोगों को सुविधा पहुंचाई गई।

अतिरिक्त कमिश्नर शिखा भक्त की तरफ से वेस्ट जोन में टीम का नेतृत्व किया गया, ज्वाईंट कमिश्नर गुरमिंदर सिंह रंधावा, ज्वाईंट कमिश्नर पुनीत शर्मा की तरफ से अलग- अलग स्थानों पर सारी प्रक्रिया की देखरेख की गई।

इसी तरह कार्यकारी इंजीनियर बलजीत सिंह की तरफ से 120 फूटी रोड पर आधे घंटे में पंप की मुरमंत करवाई गई ,जबकि एस.डी.ओ. धीरज सहोता ने स्वंय निजी तौर पर पानी से भरी सड़कों को साफ़ करने में संजीदा यत्न किए गए।

नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों, सीवरमैन और प्रधान राजन कल्याण की तरफ से फील्ड में रह कर सीवरेज प्रणाली को ठीक किया गया।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1