Prabhat Times

नई दिल्ली। (banks in india may remain open only 5 days a week) बैंक कर्मचारियोें के लिए खुशखबरी है. बैंकों में हर हफ्ते होने वाली छुट्टी में बड़ा बदलाव हो सकता है.

भारत में बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुले रहेंगे और 2 दिन छुट्टियां रह सकती है. इस पर अभी विचार चल रहा है.

अगर सबकुछ सही रहता है, तो इस पर फैसला 28 जुलाई को किया जा सकता है.

फिलहाल बैंकों में रविवार के अलावा हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के साथ बैठक में यह फैसला ले सकता है.

यूएफबीयू ने 19 जुलाई को कहा कि उन्होंने पिछली चर्चा में 5 बैंकिंग दिवस शुरू करने का मुद्दा उठाया था.

बढ़ जाएंगे काम करने के घंटे

अगर सप्ताब में 5 दिन काम करने वाला प्रस्ताव लागू होता है तो सभी कर्मचारियों को दैनिक काम करने वाले घंटों में 40 मिनट का इजाफा करना होगा.

इसी को लेकर 28 जुलाई की बैठक में चर्चा किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय और आरबीआई की तरफ से भी मंजूरी मिलना जरूरी है.

अगस्त में ही कितनी छुट्टियां

इस साल अगस्त महीने मे बैंक देश के अलग अलग हिस्सों में कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं.

हालांकि छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ और एटीएम सर्विसेज में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

14 दिन की छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा रविवार शामिल हैं।

LIC ब्रांच में सिर्फ 5 दिन कामकाज

हाल ही में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बड़ा ऐलान किया था.

एलआईसी के ऑफिस अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलते हैं. एलआई मे यह नियम मई में लागू हो चुका है.

सरकार द्वारा एलआईसी में 5 वर्किंग डै का नियम लागू करने के बाद इसकी आवश्यकता सुर्खियों में आई है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1