Prabhat Times

जालंधर। (shree devi talab temple jalandhar big decision) पंजाब के जालंधर स्थित श्री देवी तालाब मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

मंदिर कमेटी के प्रबंधकों ने माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मर्यादा को ध्यान में रखते हुए सही कपड़े पहन कर मंदिर में आने के आदेश पारित किए हैं।

मंदिर प्रबंधकों ने लोगों का ध्यान भटकाने वाले अटपटे कपड़े पहनने पर सख्त पाबंदी लगा दी है।

मंदिर के प्रबंधकों ने इसकी बाकायदा मंदिर के मुख्य द्वार पर सूचना भी लगाई है।

एक फ्लैक्स लगाकर उसमें साफ लिखा है कि सभी धर्म प्रेमी महिलाएं एवं पुरुष मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर में आएं।

साथ ही फ्लैक्स पर विशेष तौर पर लिखा है कि छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, वरमुडा, मिनी स्कर्ट, कटे-फटे जीन्स पहनकर मंदिर में न आएं।

प्रबंधकों का कहना है कि ऐसे कपड़े पहनकर आने वालों से भावनाएं भी आहत होती हैं।

पंजाब में धार्मिक स्थलों पर लागू है ये व्यवस्था

पंजाब में सर्व धर्म समभाव के सबसे बड़े केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में पहले से ही माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू है।

श्री हरिमंदिर साहिब में कटे-फटे जीन्स, छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, मिनी स्कर्ट आदि पहनकर जाने पर पाबंदी है।

ऐसे कपड़े पहनकर जाने वालों को श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य द्वार पर खड़े सेवादार पहले ही रोक देते हैं।

पिछले दिनों पंजाब के फेमस श्री काली माता मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था।

हिंदू मंदिरों में ड्रेस कोड की प्रथा दरअसल श्री काली माता मंदिर से ही चली है।

पटियाला के श्री काली माता मंदिर में प्रबंधकों ने सबसे पहले मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर ड्रेस कोड लागू किया था।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1