Prabhat Times
पटियाला। (addict killed mother and step brother in patiala) पटियाला से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने नशा करने से रोकने पर मां और भाई की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने भाई के केश काटकर शव नाले में फेंक दिया। इसके बाद मां की लाश के टुकड़े-टुकड़े करके घर में जला दिए।
पंजाब के पटियाला क्षेत्र के पातड़ां के गांव कांगथला में हुई इस सनसनीखेज वारदात नशेड़ी युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।
वारदात के बाद गुनाह छिपाने के लिए आरोपी ने मां की लाश के टुकड़े-टुकड़े करके तेल डालकर इसे घर में ही जला दिया, जबकि भाई की लाश को पास पड़ती कैथल-खन्नौरी ड्रेन में फेंक दिया।
थाना शुतराणा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मृतकों की पहचान परमजीत कौर (50) व जसविंदर सिंह (20) के तौर पर हुई है। आरोपियों में परमजीत कौर का बड़ा बेटा गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा (28) व उसके दो दोस्त रजिंदर सिंह उर्फ राजा व रणजीत सिंह उर्फ राणा शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब दो बजे गश्त के दौरान वह पुलिस पार्टी के साथ सागरा पुल पर मौजूद थे।
इसी दौरान गांव कांगथला निवासी भगवान सिंह ने पुलिस टीम को जानकारी दी कि उसके ताया की बेटी परमजीत कौर गांव कांगथला में ही ब्याही हुई है।
परमजीत कौर के पड़ोसी प्रहलाद सिंह ने उसे फोन करके बताया है कि उसकी बहन के घर से धुआं उठ रहा है और कुछ जलाए जाने की भी बदबू आ रही है।
इस पर जब वह गांव के कुछ गणमान्य लोगों के साथ अपनी बहन के घर पहुंचा, तो वहां परमजीत कौर व उसका छोटा बेटा मौजूद नहीं थे।
उन्हें देखते ही घर से गुरविंदर सिंह अपने दोनों दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। शक होने जब भगवान सिंह व अन्य लोगों ने आसपास देखा, तो घर में खून के धब्बे थे और कुछ जली हुई हडि्डयां व कपड़े एक कोने में पड़े थे।
इसके आधार पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर गई और भगवान सिंह के बयान दर्ज करके मृतक परमजीत कौर के कंकाल को बरामद कर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या के केस में नामजद कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बाल काट कर भाई की लाश को ड्रेन में फेंका, ताकि न हो सके पहचान
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अमृतधारी जसविंदर सिंह के केसों को काटने के बाद उसकी लाश को ड्रेन में फेंका था, ताकि पहचान न हो सके।
यही वजह है कि गोताखोरों ने जब लाश बरामद की, तो खन्नौरी पुलिस ने इसे 72 घंटे मोर्चरी में रखा। लेकिन पहचान न होने के बाद 28 जून को शव का संस्कार करा दिया था।
आज रिश्तेदारों की ओर से जसविंदर सिंह के फूलों की रस्म अदा की गई। उधर पुलिस का कहना है कि पुलिस अभी पक्के तौर पर खन्नौरी पुलिस द्वारा बरामद शव को जसविंदर सिंह के होने का नहीं कह सकती है। डीएनए जांच कराई जाएगी।
नशे करने से रोकती थी मां
पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरविंदर सिंह नशे की बुरी लत का शिकार था। इसी वजह से उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी।
मां व छोटा भाई उसके नशे करने का विरोध करते थे। नशे के लिए आरोपी अपनी मां से पैसे मांगता था, लेकिन वह मना करती थी। जिसे लेकर भी अकसर लड़ाई-झग़डा रहता था।
कईं दिनों से गांव में दिखाई नहीं दे रहे थे मां-बेटा
जानकारी के मुताबिक 23 जून से परमजीत कौर व उसका बेटा गांव में दिखाई नहीं दे रहे थे।
जिससे पता लगता है कि आरोपियों ने वारदात को कईं दिन पहले अंजाम दिया था। जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है।
ढाई किला जमीन की मालकिन थी परमजीत कौर, पहले पति की संतान था आरोपी गुरविंदर
पुलिस के मुताबिक परमजीत कौर की पहली शादी गांव असमानपुर के रहने वाले जानपाल सिंह के साथ हुई थी।
इस शादी से आरोपी गुरविंदर सिंह पैदा हुआ था। शादी के थोड़े समय के बाद जानपाल सिंह जर्मन चला गया और फिर वापस नहीं लौटा।
जिस पर परिवार वालों ने परमजीत कौर की दूसरी शादी रघुवीर सिंह निवासी गांव दताल से करा दी।
साल 2008 में यह लोग जमीन बेच कर गांव कांगथला रहने लगे। दूसरी शादी से परमजीत कौर के जसविंदर सिंह पैदा हुआ। इनके पास करीब ढाई किला जमीन है। दूसरे पति रघुवीर सिंह की साल 2011 में मौत हो गई थी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- CM मान ने किया ऐलान! कैप्टन अमरिंदर, सुखजिन्द्र रंधावा से वसूलेंगे इतने लाख रूपए, जानें पूरा मामला
- ऐसे टूटेगा पंजाब, हरियाणा के गैंगस्टरों का नैटवर्क, NIA ने बनाया ये बड़ा प्लान
- 1 जुलाई – आज से बदल गया ये सब, इतने दिन बंद रहेंगे Bank
- मशहूर पंजाबी सिंगर ने उठाया ये खौफनाक कदम
- पंजाबवासी सावधान! राज्य में आज से होगी सख्ती! जानें वजह
- National Doctor’s Day – ये थीं देश की पहली महिला डॉक्टर, 9 साल की उम्र में शादी, 21 साल की उम्र में बनी डॉक्टर और 22 की उम्र में…
- इस दिन से शुरू होगा सावन का महीना, 19 साल बाद बना ये खास और शुभ संयोग, इस बार होंगे 8 सोमवार
- कोल्ड ड्रिंक, च्युंइग गम के शौकीन सावधान! कहीं हो न जाए इस घातक रोग से ग्रस्त
- पठानकोट – 11 राज्यों में पीछा कर पकड़े 2 खतरनाक कातिल
- बड़ी खबर! अब इंडिया टू थाईलेंड बॉय रोड, जानें कब से
- शर्मनाक! विदेश में रंगरलिया मनाते पकड़ा गया आप का ये बड़ा नेता
- बड़ी खबर! Eastwood Village में आदेश का उल्लंघन! पंजाब सरकार ने जारी किया ये सख्त फरमान
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने अध्यापकों को दिया बड़ा तोहफा
- ICC World Cup 2023 का शैड्यूल जारी, इस दिन मैदान में भिड़ेंगे India-Pakistan
- CM Mann की ‘भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब’ मुहिम को झटका, इस बड़े स्कैम में फंसी आप की ये MLA
- पंजाब में लगा नया टैक्स, पेंशनर्ज़ पर पढ़ेगा बोझ