Prabhat Times

लुधियाना। (ludhiana gas leak ludhiana stirred up) पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीक होने से 4 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

हादसा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में सुबह 7:15 बजे हुआ।

लुधियाना की प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश भी हो गए।

घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

यहां की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ बना था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया।

प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है।

CM मान बोले- लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा- लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदायी है।

पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

इमारत के आसपास घर-ढाबों में भी लोग बेहोश हुए

रिहायशी इलाके में बनी इस बिल्डिंग के 300 मीटर के दायरे कई लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं।

आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए हैं। प्रशासन ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रहा है।

कौन सी गैस रिसी इसकी जानकारी नहीं, मशीनें मंगवाईं

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है।

हालांकि, शुरूआती जांच में गैस की बदबू सीवरेज गैस जैसी पाई गई है। अब गैस की जांच के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं।

जहां गैस रिसी, उस इमारत तक पहुंच रही NDRF

प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक लुधियाना के ग्यासपुरा में सुआ रोड पर जिस इमारत से गैस रिसने की बात कही जा रही है, उसका नाम गोयल कोल्ड ड्रिंक्स है।

इस इमारत के ऊपरी हिस्से में लोग रहते थे। वहां भी लोगों के बेहोश होने की आशंका है। NDRF की टीम मास्क पहनकर इमारत तक जाने की कोशिश कर रही है।

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1