Prabhat Times
चंडीगढ़। (vigilance recvered gold bricks ias offcer hosue) पंजाब में करप्शन केस में पकड़े गए IAS अफसर संजय पोपली के घर से साढ़े 12 किलो सोना बरामद हुआ है।
पोपली के घर से सोने की एक किलो वाली 9 ईंटें, सोने के 3.16 किलो के 49 बिस्कुट और 356 ग्राम के 12 सोने के सिक्के मिले हैं। इसके अलावा चांदी की एक-एक किलो की 3 ईंटें भी मिली हैं। चांदी के 10-10 ग्राम के सिक्के भी बरामद हुए हैं।
इसके साथ ही 4 Iphone, एक सेमसंग का फोल्डर फोन, 2 स्मार्टवाच और 3.50 लाख रुपए कैश भी मिला है। यह बरामदगी पोपली के सेक्टर 11बी स्थित मकान नंबर 520 के स्टोर रूम में पड़े काले रंग के लेदर बैग से हुई। उसे छुपाकर रखा गया था।
इसी बरामदगी के दौरान ही पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की गोली लगने से मौत हो गई। विजिलेंस अफसरों का कहना है कि कार्तिक ने खुद को गोली मारी है। पोपली को कुछ देर बाद मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा
सीवरेज प्रोजेक्ट में मांगा था 1% कमीशन
संजय पोपली ने करनाल के ठेकेदार से नवांशहर में 7.30 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट में 1% कमीशन मांगा था। ठेकेदार ने विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर संजय वत्स के जरिए 3.50 लाख दे दिए।
इसके बाद पोपली का सीवरेज बोर्ड के CEO पद से तबादला हो गया। इसके बावजूद वह बाकी 3.50 लाख रुपए का दबाव डालने लगे।
जिसकी रिकॉर्डिंग कर ठेकेदार ने सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट कर दी। जिसके बाद पोपली को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया
घर से मिले कारतूस, आर्म्स एक्ट का भी केस
संजय पोपली की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने उनके चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित घर की तलाशी ली।
वहां से 73 कारतूस मिले। इनमें 7.65MM के 41, .32 बोर के 2 और .22 बोर के 30 कारतूस भी शामिल हैं। जिस वजह से पोपली पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है।
एक और ठेकेदार ने दर्ज कराई शिकायत
इसके अलावा करनाल के ठेकेदार ने भी शिकायत दी थी। जिसमें कहा कि मोरिंडा और तलवाड़ा में 16 लाख के काम के बदले उनसे 5 लाख की रिश्वत मांगी गई।
उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी गई। इस मामले में भी पोपली से विजिलेंस पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें
- अपराधी बेखौफ! जालंधर में तोड़ा नाका तो फगवाड़ा में पुलिस पर की फायरिंग
- गौरव यादव, शरद सत्य चौहान समेत ये 4 वरिष्ठ IPS अधिकारी बने DGP
- Sidhu Moosewala हत्याकांड में ADGP ने किए बड़े खुलासे
- पुलिस नाके पर चली गोली, ASI की मौत
- जालंधर में श्री हरमंदिर साहिब से लौट रहे परिवार से गन प्वाइंट पर गहने लूटे
- Sidhu Moosewala हत्याकांड में सामने आया पाक कनैक्शन
- ये सेलिब्रिटी भी है Bishnoi Gang के निशाने पर
- Lawrence ने उगले Moosewala Murder की प्लानिंग से जुड़े ये राज
- अपनी ‘बल्ले-बल्ले’ के लिए AAP सरकार ने एक माह में खर्चे इतने करोड़ रूपए