Prabhat Times
नई दिल्ली। (rbi 040 percent repo rate may hike will make loan emi costly to common man) देश में महंगाई अपने चरम पर है. सरकार अपने स्तर पर इसे नीचे लाने की कई कोशिशें कर रही है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक भी अगले हफ्ते होनी है.
ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई एक बार फिर नीतिगत ब्याज दरों को बढ़ा सकता है. इसका असर ये होगा कि लोन की ईएमआई एक बार और महंगी हो सकती है.
0.40% बढ़ सकती है रेपो दर
मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 से 9 जून को होनी है. पिछली बार अप्रैल में हुई बैठक में एमपीसी ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था
लेकिन मई की शुरुआत में एमपीसी की आपातकालीन बैठक बुलाकर RBI ने ब्याज दरों में 0.40% की बढ़ोतरी कर दी थी.
न्यूज एजैंसी ने ब्रोकरेज एजेंसी बोफा सिक्योरिटीज के हवाले से खबर दी है कि इस बार भी आरबीआई रेपो दर में 0.40% की बढ़ोतरी कर सकती है.
टमाटर ने बढ़ायी महंगाई
बोफा सिक्योरिटीज का कहना है कि टमाटर की कीमतों के चलते मई में फिर से महंगाई बढ़ी है. मुख्य महंगाई दर 7.1% पर पहुंच गई है.
ऐसे में आरबीआई का ब्याज दर बढ़ाना लगभग तय ही है. हालांकि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती करने, क्रूड सोयाबीन और सनफ्लॉवर ऑयल के आयात को शुल्क मुक्त करने और विमान के ईंधन (ATF) की कीमत नीचे लाने के कई उपाय किए हैं.
आगे और महंगा होगा लोन
खबर में जानकारी दी गई है कि आने वाले महीनों में आरबीआई अगस्त में एक बार फिर ब्याज दरों को 0.35% से 0.50% और बढ़ा सकता है.
अगर रेपो रेट में इसी तरह और बढ़ोतरी होती रही, तो आने वाले दिनों में आम आदमी के लिए लोन की ईएमआई का बोझ और बढ़ने की संभावना है. रिपोर्ट में महंगाई बढ़ने का भी अंदेशा जताया गया है.
इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा महंगाई दर औसतन 6.8% पर रह सकती है, जो आरबीआई के 2 से 6 प्रतिशत के लक्ष्य से काफी ऊपर है.
अगर महंगाई दर ऊंची बनी रहती है तो आरबीआई चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों को 5.65% तक ले जा सकता है. अभी रेपो रेट 4.40% पर है.
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- Sidhu Moosewala Murder Case में सरकार को झटका
- Sidhu Moosewala Murder Case की जांच में हुए ये नए खुलासे
- जम्मू-कश्मीर में Target Killing रोकने के लिए भारत ने बनाया ये प्लान
- CM Mann ने किया ऐलान, ये युवा नेता होंगे संगरूर उप-चुनाव में AAP के उम्मीदवार
- Gangster का नैटवर्क तोड़ेंगे ADGP Harpreet Sidhu
- Moosewala Death : CM Bhagwant Mann ने किया बड़ा ऐलान
- Sidhu Moosewala Murder में Lawrence Bishnoi ने किए बड़े खुलासे
- AAP के इस MLA का गांव मूसा में जब्रदस्त विरोध बैरंग लौटाया
- पंजाब सरकार ने आम जनता को दी ये बड़ी सुविधा