Prabhat Times
नई दिल्ली। देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बीच केंद्र सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर अहम फैसला लिया है। सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज से कम से कम 6-8 सप्ताह के बाद लगाने के लिए कहा है।
यह फैसला सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन पर ही लागू होगा, जबकि को-वैक्सीन की दूसरी डोज पहले जैसे ही तय समय-सीमा के अंतराल पर ही लगाई जाएगी।
केंद्र सरकार ने कहा है कि नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) और एक्सपर्ट ग्रुप के फैसले के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
टीकाकरण अभियान के लिए देश में दो वैक्सीन्स को मंजूरी मिली है। एक एसआईआई द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड है, जबकि दूसरी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है।अभी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच 28 दिनों का अंतराल है, या फिर 4-6 सप्ताह का अंतराल होता है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने एसआईआई को कोविशील्ड वैक्सीन की 10 करोड़ डोज और तैयार करने को कहा है। इसकी वजह देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाना है।
अभी तक एसआईआई साढ़े छह करोड़ से ज्यादा डोज सरकार को दे चुकी है। इसके अलावा, छह करोड़ से अधिक टीके की खुराक 76 देशों को भेजी जा चुकी हैं, जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगाई गई हैं।
मालूम हो कि देश में मध्य जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगवाई गई, जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी। दूसरे फेज की शुरुआत एक मार्च से हुई है।
इसके तहत अभी 60 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वहीं, जिन लोगों की उम्र 45 साल से अधिक है और वे को-मॉर्बिडिटीज से पीड़ित हैं, वे भी कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं।
बीते कुछ दिनों से भारत में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली आदि में कोरोना के पिछले रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आज देश में 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले चार महीनों के बाद सामने आई संक्रमित मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। नए मामलों की वजह से 1,16,46,081 कुल मामले हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
- इस राज्य के CM को भी हुआ कोरोना, Tweet कर दी जानकारी
- Bollywood के मशहूर फिल्म मेकर का निधन
- सिर्फ इतने केसों पर आज ही के दिन लगा था ‘जनता कर्फ्यू’, और अब…!
- 24 घंटे में इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस, सबसे ज्यादा मौतें
- खुशखबरी!CBSE ने छात्रों को दी ये बड़ी राहत
- बड़ा हादसा! खेल-खेल में 8 बच्चों की मौत
- भारत में नए अवतार में धूम मचाएगी Maruti Suzuki की ये बज़ट कार
- पंजाब में सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए कैप्टन ने किया ये बड़ा ऐलान
- School Fees मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
- पंजाब के इन Private Hospital पर सख्ती करने के निर्देश
- Royal Enfield की इस दमदार बाइक ने बनाया नया रिकॉर्ड, 212Kmph की रफ़्तार से दौड़ी