Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (pm modi address nation at 8 pm operation sindoor) भारत-पाक तनाव के बाद हुए सीज़ फायर को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बड़ी खबर है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे देश के नाम संबोधन करेंगे।

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोल सकते हैं। पिछले काफी दिनों से पीएम मोदी पाकिस्तान की हरकत पर खुद नजर रखे हुए हैं।

भारत-पाक के DGMO की बातचीत का वक्त बदला, अब शाम 5 बजे होगी वार्ता

बता दें कि दोनो देशों के बीच सीज़ फायर के बाद सुबह बातचीत होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुबह मीटिंग नहीं हो पाी है। जानकारी मिली है कि दोनो देशों के डीजीएमओ के बीच शाम 5 बजे वार्ता होगी

सीजफायर हुआ लेकिन भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार: सेना

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद फिलहाल सीमा पर शांति दिख रही है, लेकिन दोनों देशों में तनाव बना हुआ है. भारतीय सेना की ओर से आज सोमवार को एक बार फिर प्रेस ब्रीफिंग की गई जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी डिफेंस को भेदना मुमकिन नहीं है. हमने चीन के बने PL 15 मिसाइल को मार गिराया. हमने अपने मिशन को हासिल कर लिया.

डीजीएमओ एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने अपनी पीसी में कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी. 7 मई को हमने सिर्फ आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर ही हमला किया था, लेकिन अफसोस है कि पाकिस्तान सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इसे अपनी लड़ाई बना दिया, जिसके बाद हमने उसका करारा जवाब दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ है लेकिन भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार है.

एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरहः एयर मार्शल भारती

उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई बेहद जरूरी हो गई थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं.

हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना किसी भी दुश्मन के लिए नामुमकिन था.” उन्होंने कहा कि हमने कल आतंकवाद पर किए गए ऑपरेशन पर आपको ब्रीफ किया था. हमने आतंकवादियों को नष्ट किया है.

एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने आगे कहा कि हमने इस ऑपरेशन में 3 तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया. लो लेवल डिफेंस गन, SAMS और लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल. भारतीय वायुसेना ने अपने इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान AD सरफेज, Pechora, Akash Missile System जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया. जबकि पाकिस्तान ने चीन में बनी लॉन्ग रेंज मिसाइल का इस्तेमाल किया.

चीन-तुर्की के हथियार के मलबे दिखाए

एयर मार्शल भारती ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से तैयार किए गए सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायुरक्षा के लोगों द्वारा नाकाम कर दिया गया.”

एयर मार्शल भारती ने कहा, “भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन में बना है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था.”

भारत की ओर से द्वारा मार गिराए गए तुर्की में बने YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया.

एक अन्य DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि हमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कारवाई को समझने की जरूरत है.

अब आम लोगों और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है. पहलगाम तक इन आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था.

हमने इस पूरे ऑपरेशन को LoC और IB को पार किए बिना ही पूरा किया. इसलिए हमें पूरा अंदाजा था कि दुश्मन हमला करेगा इसलिए हमारी एयर डिफेंस की पूरी तैयारी थी.

———————————————————-

ये भी पढ़ें 

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1