Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले मशहूर ‘मिस्टर फड़फड़’ वापस जालंधर लौट आए हैं।

मिस्टर फड़फड़ को आस थी कि कुछ दिन शहर से बाहर रहने से शायद मामला शांत हो जाएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। लेनदार लगातार मिस्टर फड़फड़ से अपनी लाखों की रकम वापस मांग रहे हैं। हालात मुताबिक मामला बिगड़ता नज़र आ रहा है, अगर मामला न निबटा तो ठगी के शिकार लोग किसी भी समय पुलिस तक पहुंच सकते हैं।

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले शहर के प्रतिष्ठित सैकेंड होम से जुड़े मिस्टर फड़फड़ ने शहर के एक बिल्डर, डाक्टर, ज्यूलर व कई लोगों के काम सरकारी विभागों से करवाने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठे। लेकिन काम किसी का भी नहीं हुआ।

इंडस्ट्रीलिस्ट और जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पर बिल्डर से हुई ठगी का जब खुलासा हुआ तो मिस्टर फड़फड़ की ठगी का शिकार कई और लोग सामने आ गए।

सभी ने मिस्टर फड़फड़ से पैसे वापस मांगने शुरू किए। इसी उठापटक के बीच मिस्टर फड़फड़ विदेश निकल गए। जाते समय वे सभी लेनदारों को आश्वासन देकर गए कि विदेश से लौट कर पैसे वापस करेंगे।

चर्चा है कि मिस्टर फड़फड़ को आस थी कि कुछ सप्ताह का गैप पड़ेगा तो मामला ठंडा हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जैसे ही मिस्टर फड़फड़ की जालंधर वापसी हुई तो बिल्डर, डाक्टर, ज्यूलर व अन्य लोग उसके घर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि पहले तो मिस्टर फड़फड़ ने सभी के सामने तेवर दिखाए, लेकिन जैसे ही सभी ने स्पष्ट किया कि अगर उसने पैसे वापस न किए तो पुलिस कंपलेंट के साथ साथ प्रैस कान्फ्रेंस करके सारे सबूत मीडिया में दे देंगे तो मिस्टर फड़फड़ के तेवर नर्म पड़ गए।

बताया जा रहा है कि अब मिस्टर फड़फड़ ने सभी से कुछ दिनों का समय मांगा है। कहा है कि वे कुछ समय में सभी को तयशुदा अमाउंट वापस कर देगा।

पेमेंट वापस होती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन अब एक बात तय है कि सभी लेनदार एकजुट हैं।

ये भी पता चला है कि सभी ने अलग अलग कंपलेंट विद प्रूफ तैयार करवा ली हैं, अगर अब उन्हें निर्धारित समय पर पेमेंट नहीं मिलती तो किसी भी समय पुलिस कंपलेंट होगी और साथ ही प्रैस कान्फ्रैंस में मिस्टर फड़फड़ के कच्चे चिट्ठे खोल दिए जाएंगे।

पढ़ें किस्से मिस्टर फड़फड़ के…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel