Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। शहर के बड़े घरानो में खुसर-फुसर चल रही है। इस बार खुसर-फुसर राजनीतिक नहीं बल्कि शहर में सैकेंड होम नाम से चर्चित एक जगह में खुद को प्रतिष्ठित होने का दावा करने तथा हिसाब-किताब देखने वाले ‘श्री हिसाब-किताब जी’ को लेकर है।

इस बार तो ‘श्री हिसाब-किताब जी’ ने कमाल ही कर दी। ‘श्री हिसाब-किताब जी’ ने शहर के एक जाने-माने प्रतिष्ठित उद्योगपति और एक प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर ही अपने एक करीबी साथी को लगभग 15 लाख का चूना लगा दिया।

लेकिन जब पोल खुली तो सारा हिसाब किताब धरा का धरा रह गया। शिकायत के डर से काफी रकम वापिस की और बाकी जल्द देने का आश्वासन देकर जान छुड़ाई।

इस किस्से की सैकेंड होम से लेकर शहर के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों में काफी खुसर फुसर है।

किस्सा शुरू हुआ शहर के प्रतिष्ठित परिवारों की कपल किट्टी पार्टी से।

खुसर-फुसर हो रही है कि शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा ‘हिसाब’किताब’ रखने वाले श्रीमान जी को कपल किट्टी का मैंबर बना लिया। बस फिर क्या था, ‘श्री हिसाब-किताब जी’ ने अपना खेला शुरू कर दिया।

किट्टी के एक सदस्य का कोई काम उद्योग डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास रूका हुआ था।

‘श्री  हिसाब-किताब जी’ ने पैंतरे इस्तेमाल करते हुए उक्त प्रतिष्ठित कारोबारी को अपने झांसे में लिया और कहा कि वे उसका काम करवा देगा।

उसकी जिला प्रशासन और विभाग में अच्छी खासी बनती है। इस एवज में उसने 15 लाख रूपए डिमांड किया। कारोबारी ने हां कर दी और पेमेंट दे दी।

मसला तब उलझा जब ‘श्री हिसाब किताब जी’ की पोल खुल गई। हुआ यूं कि जिस उद्योगपति का नाम लेकर पेमेंट ली गई थी, मामला उस तक पहुंच गया।

जब विवाद खड़ा हुआ तो किट्टी के सदस्य ने ये किस्सा उस प्रतिष्ठित व्यक्ति को बताया, जिसने श्रीमान जी को किट्टी पार्टी का सदस्य बनाया था।

लाखों रूपए के इस किस्से से सभी को होश उड़ गए। किट्टी संचालक द्वारा तुरंत ‘श्री हिसाब-किताब जी’ से बात की, पहले तो ‘श्री हिसाब-किताब जी’ ने ना-नुकर की, लेकिन जब उन्हें उद्योगपति और प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर हुए लाखों की ठगी ठोरी की शिकायत दिखाई गई तो श्रीमान जी तुरंत तरलो मच्छी हो गए।

पता चला है कि ‘श्री हिसाब-किताब जी’ ने कुछ रकम वापस कर दी। चूंकि श्रीमान जी हिसाब किताब में माहिर हैं, तो उन्होंने काफी रकम का खर्चा गिना कर बकाया रकम जल्द लौटाने का वायदा किया है।

अब तो हालात ये हैं कि ‘श्री हिसाब-किताब जी’ को चलती कपल किट्टी से आउट कर दिया गया है ओर बाकी पेमेंट जल्द देने के लिए कहा गया है। ये भी चर्चा है कि पहले भी श्री हिसाब-किताब जी को कई किट्टी से आउट किया जा चुका है।

सैकेंड होम से लेकर औद्योगिक घरानों में खुसर फुसर का हिस्सा बने ‘श्री हिसाब-किताब जी’ की इस करतूत को लेकर काफी तोए-तोए हो रही है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel