Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। ‘फिट सेंट्रल’ अभियान के तहत डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क में बनाए गए वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

इन खेल सुविधाओं का विधिवत उद्घाटन आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली की ओर से 23 अक्तूबर को किया जाएगा।

खास बात यह है कि इस पार्क का नाम भारत ही नहीं, बल्कि विश्व प्रसिद्ध शाकाहारी बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा।

इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि वरिंदर सिंह घुम्मण की असमय मृत्यु पूरे शहर और खेल जगत के लिए एक गहरा आघात है।

घुम्मण की याद में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया था।

कैंडल मार्च के दौरान मैने घुम्मण की याद में कुछ करने का सोचा। जोकि युवाओं के लिए एक मिसाल हो।

आने वाली पीढ़ीयां इन्हें याद रख सके। कैंडल मार्च के बाद मेयर वनीत धीर के साथ मिलकर यह निर्णय लिया गया कि घुम्मण का नाम पर खेल सुविधाएं और सार्वजनिक स्थल समर्पित किए जाएंगे।

कोहली ने बताया कि डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क पार्क का नाम वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा।

इसके बाद मेयर वनीत धीर की ओर जल्द ही एक सड़क और एक चौक का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस महान खिलाड़ी को याद रख सकें।

उन्होंने कहा, “वरिंदर सिंह घुम्मण केवल एक बॉडीबिल्डर नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे।

उन्होंने यह साबित किया कि शाकाहारी होकर भी विश्व स्तर पर फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।”

कोहली ने आगे कहा कि ‘फिट सेंट्रल’ अभियान का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करना और शहर में फिटनेस का माहौल बनाना है।

वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम से समर्पित यह कोर्ट इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel