Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (mexican beauty influencer valeria marquez shot dead) मैक्सिकन ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की जेपोपेन के एक सैलून में टिकटॉक लाइव स्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी.

इन्फ्लुएंसर की पहचान वालेरिया मार्केज के रूप में हुई, जो ब्यूटी और मेकअप के वीडियो के लिए मशहूर थीं. यह घटना मंगलवार को जेपोपेन शहर के एक ब्यूटी सैलून में हुई, जहां वालेरिया मार्केज काम करती थीं.

जानकारी के मुताबिक, घटना से कुछ सेकेंड पहले वालेरिया मार्केज को टिकटॉक लाइवस्ट्रीम पर एक टेबल पर बैठे हुए देखा गया था.

उन्होंने एक सॉफ्ट टॉय था. उन्हें कहते हुए सुना गया, ‘वे आ रहे हैं’. इससे पहले कि बैकग्राउंड में एक आवाज भी आई, जिसमें ‘हे, वेले?’ कहते सुना गया. लाइव स्ट्रीम पर आवाज म्यूट करने से पहले मार्केज ने उत्तर देते हुए ‘हां’ भी कहा.

पहले मारी गोली, फिर दिखाया चेहरा

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के तुरंत बाद ही गोली चलने की आवाज आई. एक शख्स ने उनका फोन उठाया और लाइव स्ट्रीम पर कुछ देर के लिए उनका चेहरा भी दिखाया और फिर लाइम स्टीम को खत्म कर दिया गया.

क्यों परेशान थीं वालेरिया मार्केज

आपको बता दें कि वालेरिया मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगभग 200,000 फॉलोअर्स थे.

उन्होंने लाइव स्ट्रीम पर पहले कहा था कि एक शख्स उनके सैलून में महंगा गिफ्ट लेकर पहुंचा था. लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थी.

इस दौरान वो चिंतित दिखीं और उन्होंने कहा था कि वह उस शख्स के वापस आने का इंतजार नहीं कर रही. वहीं, मामले में संदिग्ध का नाम अभी तक नहीं बताया गया है.

क्या बोले स्टेट प्रोसिक्यूटर

स्टेट प्रोसिक्यूटर के मुताबिक, इस मामले की जांच एक फेमिसाइड के रूप में की जा रही है, जो एक लिंग-आधारित अपराध है, जिसमें अक्सर अपमानजनक या यौन हिंसक तत्व, अपराधी से संबंध या पीड़िता के शरीर का सार्वजनिक प्रदर्शन शामिल होता है. वहीं, मामले में संदिग्ध का नाम अभी तक नहीं बताया गया है.

 

———————————————————-

ये भी पढ़ें 

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1