Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (mexican beauty influencer valeria marquez shot dead) मैक्सिकन ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की जेपोपेन के एक सैलून में टिकटॉक लाइव स्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी.
इन्फ्लुएंसर की पहचान वालेरिया मार्केज के रूप में हुई, जो ब्यूटी और मेकअप के वीडियो के लिए मशहूर थीं. यह घटना मंगलवार को जेपोपेन शहर के एक ब्यूटी सैलून में हुई, जहां वालेरिया मार्केज काम करती थीं.
जानकारी के मुताबिक, घटना से कुछ सेकेंड पहले वालेरिया मार्केज को टिकटॉक लाइवस्ट्रीम पर एक टेबल पर बैठे हुए देखा गया था.
उन्होंने एक सॉफ्ट टॉय था. उन्हें कहते हुए सुना गया, ‘वे आ रहे हैं’. इससे पहले कि बैकग्राउंड में एक आवाज भी आई, जिसमें ‘हे, वेले?’ कहते सुना गया. लाइव स्ट्रीम पर आवाज म्यूट करने से पहले मार्केज ने उत्तर देते हुए ‘हां’ भी कहा.
पहले मारी गोली, फिर दिखाया चेहरा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के तुरंत बाद ही गोली चलने की आवाज आई. एक शख्स ने उनका फोन उठाया और लाइव स्ट्रीम पर कुछ देर के लिए उनका चेहरा भी दिखाया और फिर लाइम स्टीम को खत्म कर दिया गया.
क्यों परेशान थीं वालेरिया मार्केज
आपको बता दें कि वालेरिया मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगभग 200,000 फॉलोअर्स थे.
उन्होंने लाइव स्ट्रीम पर पहले कहा था कि एक शख्स उनके सैलून में महंगा गिफ्ट लेकर पहुंचा था. लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थी.
इस दौरान वो चिंतित दिखीं और उन्होंने कहा था कि वह उस शख्स के वापस आने का इंतजार नहीं कर रही. वहीं, मामले में संदिग्ध का नाम अभी तक नहीं बताया गया है.
क्या बोले स्टेट प्रोसिक्यूटर
स्टेट प्रोसिक्यूटर के मुताबिक, इस मामले की जांच एक फेमिसाइड के रूप में की जा रही है, जो एक लिंग-आधारित अपराध है, जिसमें अक्सर अपमानजनक या यौन हिंसक तत्व, अपराधी से संबंध या पीड़िता के शरीर का सार्वजनिक प्रदर्शन शामिल होता है. वहीं, मामले में संदिग्ध का नाम अभी तक नहीं बताया गया है.
———————————————————-
ये भी पढ़ें
- फिर थर्राया पाकिस्तान, इस बार वजह भारतीय आर्मी नहीं, जानें क्या हुआ
- Gold के रेट धड़ाम! एक झटके में इतने रूपए सस्ता हो गया गोल्ड
- हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! खुल गए सभी एयरपोर्ट, फ्लाइट शुूरू
- विराट कोहली ने दिया फैन्स को तगड़ा झटका, कर दिया ये बड़ा ऐलान
- भारत-पाक सीज़फायर! 48 घण्टे में ऐसे लिखी गई सीज़फायर की स्क्रिप्ट, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
- पाबंदीयां खत्म! न ब्लैक आउट, न मार्किट बंद… पढ़ें प्रशासन के आदेश
- भारत-पाकिस्तान सीज़ फायर
- भारत का पाकिस्तान को फाइनल अल्टीमेटम! अब हमला हुआ तो…,
- DC, CP ने की अपील – जालंधरवासी नोट कर लें ये नंबर
- हाई अलर्ट के बीच पंजाब में PCS अफसरों का तबादला,
- पाक हमलो को लेकर भारत ने किया बड़ा खुलासा
- गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए ये निर्देश
- भारत-पाक तनाव के बीच मान सरकार का बड़ा ऐलान
- जालंधर सेफ! आर्मी ने नष्ट किए पाक ड्रोन