Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (fire in delta flight shocking video shows flames coming from engine) अमेरिका में एक यात्री विमान को उड़ान के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है।

रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस के बोइंग विमान ने शुक्रवार को लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अटलांटा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेक ऑफ के तुरंत बाद ही उसके एक इंजन में आग लग गई।

इसके बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए वापस लौटना पड़ा। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बोइंग 767-400 विमान को हवा में देखा जा सकता है और उसके बाएं इंजन से आग की लपटें निकल रही हैं।

विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग

उड़ानों के बारे में खबरें देने वाले यूट्यूब चैनल एलए फ्लाइट्स ने लाइव कवरेज के दौरान विमान की आपातकालीन लैंडिंग को कैद कर लिया, जिसमें इंजन से आग की लपटें और ग्राउंड क्रू की त्वरित प्रतिक्रिया दिखाई गई।

हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और रनवे पर विमान के उतरने के बाद दमकल कर्मियों ने इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया।

उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग

एविएशन A2Z की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस के विमान ने हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई।

उड़ान दल ने आपात स्थिति की घोषणा की और हवाई अड्डे पर वापस लैंडिंग की तैयारी की। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान वापस हवाई अड्डे की ओर निर्देश किया और जमीन पर आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया।

फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों से पता चलता है कि डीएल446 पहले प्रशांत महासागर के ऊपर चढ़ा और फिर डाउनी और पैरामाउंट क्षेत्रों के ऊपर वापस चक्कर लगाया, जिससे चालक दल को जांच-सूची पूरी करने और सुरक्षित लैंडिंग की तैयारी का समय मिल गया। इस दौरान विमान ने नियंत्रित ऊंचाई और गति बनाए रखी।

FAA ने शुरू की घटना की जांच

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। अमेरिका के संघीय उड्डन प्रशासन (FAA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह विमान लगभग 25 साल पुराना है और इसमें जनरल इलेक्ट्रिक CF6 इंजन लगे हैं। डेल्टा एयर लाइंस के प्रवक्ता के हवाले से बीबीसी ने बताया, ‘विमान के बाएं इंजन में समस्या के संकेत मिलने के बाद डेल्टा उड़ान 446 प्रस्थान के तुरंत बाद लॉस एंजेलिस लौट आई।’

देखें वीडियो

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1