Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। silver govenment of india huid hallmark unique identification rules) चांदी और उससे जुड़ी ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. सरकार जल्द नए नियम लाने जा रही है.
ये जानकारी सूत्रों से मिली है. अभी तक ये नियम सिर्फ गोल्ड पर लागू थे. वहीं, अब चांदी पर भी लागू होंगे.
क्या होने जा रहा है – गोल्ड के बाद अब चांदी की हॉल मार्किंग करेगी सरकार प्रक्रिया पर हुआ काम शुरू हो गया है. फिलहाल तकनीकी समस्या के चलते इसको लेकर परेशानी आ रही है.
फिलहाल HUID लिखने में कई तरह की तकनीकी समस्या है. सूत्रों का कहना है कि चांदी पर HUID आसानी से मिट जाती है. इसको कई तकनीकों के जरिए लागू करने पर विचार जारी है.
आइए आपको HUID -Hallmark Unique Identification के बारे में विस्तार से बताते है.
HUID का मतलब क्या है? यह सभी तरह के सोने के आभूषण या वस्तु पर अंकित एक 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है.
यह कोड हर आभूषण के लिए अद्वितीय होता है और इसे BIS द्वारा सत्यापित किया जाता है.
HUID क्यों जरूरी है -शुद्धता की गारंटी-HUID का यूज यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि आभूषण सही कैरेट (22K, 18K, आदि) और मानकों के अनुरूप है. यह ग्राहकों को विश्वास दिलाता है कि वे प्रमाणित और शुद्ध सोने का आभूषण खरीद रहे हैं.
धोखाधड़ी से सुरक्षा – HUID से हर आभूषण की ट्रैकिंग संभव है. इससे नकली या मिलावटी सोने की पहचान की जा सकती है. ग्राहकों को यह भरोसा होता है कि वे जो आभूषण खरीद रहे हैं, वह BIS द्वारा प्रमाणित है.
पारदर्शिता में सुधार – HUID से आभूषण की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है, जैसे:
-
सोने की शुद्धता (कैरेट).
-
आभूषण का वजन.
-
निर्माता और बिक्री स्थान का विवरण.
सरकार की निगरानी – HUID के जरिए सरकार सोने के आभूषणों और व्यापार को बेहतर तरीके से मॉनिटर कर सकती है. इससे काले धन और अवैध सोने के व्यापार पर रोक लगाई जा सकती है.
ग्राहक के लिए HUID क्यों जानना जरूरी है? मिलेगी सही कीमत-ग्राहक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आभूषण में HUID है ताकि वे अपनी खरीदारी के लिए उचित मूल्य प्राप्त कर सकें.
रीसेल वैल्यू – HUID वाला आभूषण आसानी से पुनः बेचा जा सकता है क्योंकि यह प्रमाणित होता है. बिना HUID वाले आभूषण की पुनः बिक्री में समस्याएं आ सकती हैं.
कानूनी सुरक्षा – यदि किसी ग्राहक को सोने की शुद्धता को लेकर विवाद होता है, तो HUID प्रमाणित आभूषण कानूनी रूप से ग्राहकों की रक्षा कर सकता है.
सोने की ट्रेडिंग और निवेश – HUID ग्राहकों को निवेश के लिए सही गुणवत्ता वाले सोने को चुनने में मदद करता है.
BIS हॉलमार्किंग – भारत में, 16 जून 2021 से BIS ने कुछ क्षेत्रों में हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. अब आभूषणों पर BIS मार्क, शुद्धता का ग्रेड, और HUID होना जरूरी है.
कैसे चेक करें HUID – ग्राहक BIS के मोबाइल ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके HUID कोड जरिए आभूषण की शुद्धता और प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट