Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Dhanraj Pillai Nitin Kohli aap jalandhar central) जालंधर में आज भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एवं पद्मश्री धनराज पिल्ले ने उद्योगपति और हॉकी इंडिया के वाइस प्रधान और आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल के हल्का इंचार्ज नितिन कोहली से उनके कार्यालय में विशेष मुलाकात की।
यह बैठक खेलों को लेकर भविष्य की रणनीति, युवाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक योगदान पर केंद्रित रही।
इस अवसर पर धनराज पिल्ले ने नितिन कोहली की खेल क्षेत्र में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें देश और समाज के लिए एक नई उम्मीद करार दिया।
धनराज पिल्ले ने कहा कि नितिन कोहली ने पंजाब और विशेष रूप से जालंधर में हॉकी के उत्थान के लिए जो प्रयास किए हैं, वे अत्यंत सराहनीय हैं।
उन्होंने कहा कि कोहली जैसे ज़मीनी अनुभव रखने वाले लोगों की राजनीति में सक्रिय भूमिका समाज और युवाओं के लिए बेहद लाभकारी हो सकती है।
धनराज पिल्ले ने कहा कि “नितिन कोहली ने खेलों को सिर्फ प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे युवाओं के जीवन में बदलाव लाने वाले माध्यम के रूप में अपनाया है।
मैं उन्हें एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में देखता हूं, जो खेलों से मिले अनुभव को नीति निर्माण में उपयोग कर सकते हैं,।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित मार्गदर्शन और संसाधनों की ज़रूरत है।
ऐसे में नितिन कोहली जैसे नेतृत्वकर्ताओं का सक्रिय होना समय की मांग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोहली के नेतृत्व में जालंधर को खेलों का मॉडल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है।
धनराज पिल्ले ने नितिन कोहली द्वारा हॉकी पंजाब में निभाई गई भूमिका की विशेष रूप से सराहना की, जहाँ उनके मार्गदर्शन में कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि कोहली का दृष्टिकोण हमेशा खिलाड़ियों को सुविधा, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराने पर रहा है।
इस अवसर पर धनराज पिल्ले के साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन हालप्पा और जीवन महादेव भी मौजूद रहे।
सभी ने नितिन कोहली के अब तक के कार्यों को सराहा और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
धनराज पिल्ले ने यह भी कहा कि आज के समय में खेलों को राजनीति और समाजसेवा से जोड़ने की ज़रूरत है, ताकि खेल सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और समाज सुधार का माध्यम बन सके। नितिन कोहली इस सोच के प्रतिनिधि बन सकते हैं।
——————————————-
ये भी पढ़ें
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- क्रेडिट, PAN कार्ड से रेल किराये तक… 1 जुलाई से बदल गया ये सब
- राहत की बारिश! सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, जानें नए रेट
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में NIA की बड़ी रेड, इलाके में मचा हड़कंप
- “परमात्मा से रिश्ता लेन-देन का नहीं, प्यार का होना चाहिए” जालंधर में प्यार की दौलत बरसा गए निरंकारी राजपिता रमित जी
- आप ने जालंधर, कपूरथला सहित इन जिलों में बदले हल्का इंचार्ज
- फगवाड़ा से हरजी मान को आप ने दी बड़ी जिम्मेदारी
- 10वीं परीक्षा पर CBSE का बड़ा फैसला, साल में इतनी बार होंगे फाइनल एग्ज़ाम
- फिर विवादों में अरमान अस्पताल! स्पाइन सर्जरी के दौरान मरीज की मौत
- विजिलेंस अफसरों से नोकझोंक के बाद बिक्रम मजीठिया पर सख्त एक्शन, जानें क्या है मामला
- ChatGPT पर हुई स्टडी में सामने आया चौंकाने वाले सच, जानें सब
- एग्रेसिव मोड पर Nitin Kohli! बस, अब बातें खत्म…