• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Corona Omicron In Punjab India Updates, Death And Life Saving Support Patient Increased In Punjab Ahead Punjab Election

चंडीगढ़11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में चुनावी रैलियों के बावजूद कोरोना महामारी ने जानलेवा रफ्तार पकड़ ली है। पिछले एक हफ्ते में 85 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 781 कोरोना मरीज ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर जैसे लाइफ सेविंग सपोर्ट पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कोरोना का यह घातक ट्रेंड रहा तो आने वाले दिनों में मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ सकता है। वहीं गंभीर कोरोना मरीजों के लिए लाइफ सेविंग सिस्टम के बंदोबस्त का भी संकट खड़ा हो सकता है।

ऐसे बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा

पंजाब में 10 जनवरी को कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई। यह 4 मौत अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में हुई थीं। 11 जनवरी को 9, 12 जनवरी को 10, 13 जनवरी को 6, 14 जनवरी को 21 मौत और 15 जनवरी को 22 लोगों ने दम तोड़ दिया। 16 जनवरी को फिर 13 लोगों की मौत हो गई। यह मौत अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, मानसा, पठानकोट, पटियाला और मोहाली में हुईं।

380 नए मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंचे

इतनी मौत के बाद सबसे डरावना आंकड़ा लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंचने वाले मरीजों का है। 10 जनवरी को 401 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर थे। इनमें 304 ऑक्सीजन पर, 85 आईसीयू में और 12 वेंटिलेटर पर थे। 16 जनवरी को यह आंकड़ा बढ़कर 781 हो गया। इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की गिनती 585 पहुंच गई। वहीं आईसीयू वाले मरीज 163 और वेंटिलेटर वाले 33 हो गए।

रविवार को हर 5वां मरीज पॉजिटिव मिला

पंजाब में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को पंजाब सरकार ने 35,626 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,396 मरीज मिले। पंजाब का पॉजिटिविटी रेट 20.76% रहा यानी हर 5वां व्यक्ति पॉजिटिव मिला। सबसे चिंताजनक हालत मोहाली की है, जहां 1832 नए मरीज मिले और यहां रिकॉर्डतोड़ पॉजिटिविटी रेट 68.21% रहा। इसके अलावा लुधियाना में 1,144, अमृतसर में 963 और जालंधर में 570 मरीज मिले।

पंजाब में रविवार को कोरोना रोगियों की जिलावार स्थिति…

खबरें और भी हैं…

.

Source