Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह एसएसपी संगरूर सरताज सिंह को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

14 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव से पहले पटियाला के पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो वायरल हुई थी,

जिसे लेकर आज (10 दिसंबर) को होने के मामले की आज (बुधवार) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (HC) में सुनवाई होगी।

इस दौरान अदालत में इलेक्शन कमीशन से पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अब सुनवाई से पहले ही पटियाला एसएसपी पर कार्रवाई की गई है।

वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टियों शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

हाईकोर्ट ने दिया था जांच तेज करने का निर्देश

छुट्टी का यह निर्णय उस समय आया है जब हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य चुनाव आयोग को वायरल ऑडियो क्लिप की जांच तेज करने का आदेश दिया था।

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिछले सप्ताह एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें कथित रूप से एसएसपी शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन भरने से रोकने के निर्देश देते सुनाई दे रहे हैं।

इसमें सुखबीर बादल ने दावा किया था कि यह मीटिंग पटियाला पुलिस के अधिकारियों के बीच हो रही है। उसमें एसएसपी अलग-अलग डीएसपी से बात कर रहे हैं।

जिसमें सिक्योरिटी अरेंजमेंट के दौरान विरोधी उम्मीदवारों से नामांकन के वक्त धक्केशाही के बारे में प्लानिंग की जा रही है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel