Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। बहुप्रतीक्षित Warrior Premier Cricket League – Season 6 का समापन रोमांचक और यादगार अंदाज़ में हुआ।
मैदान में जबरदस्त जोश, उत्साह और तालियों की गूंज के बीच जैन वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
जैन वॉरियर्स ने इतिहास रचते हुए WPCL के इतिहास में पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया जिसने टूर्नामेंट के सभी मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबला जैन वॉरियर्स और विज़न वे वॉरियर्स के बीच खेला गया, जो शुरू से अंत तक रोमांच से भरा रहा।
विज़न वे वॉरियर्स ने पूरी मेहनत और जज्बे से मुकाबला किया, लेकिन जैन वॉरियर्स की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग — तीनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें विजेता बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री महिंदर भगत, उनके साथ श्रीमती जिला और सत्र न्यायाधीश, उपभोक्ता अदालत श्रीमती हर्वीन भारद्वाज, उपस्थित रहीं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री वरुण कोहली, श्री दविंदर सैनी, श्री संजीव अरोड़ा, श्री विशाल चड्ढा, श्री संजीव आहूजा, श्री अनुदीप बजाज, श्री शामिल मेनन, श्री नितिन पूरी, श्री सतिंदर कपूर, श्री पारस जुनेजा, श्री सुमित रणदेव, श्री मनप्रीत सिंह गाबा, श्री अशोक पल्टा, श्री अजय शर्मा, श्री विकास शर्मा, श्री बॉबी रत्न, श्री सन्नी वालिया, श्री बॉबी गुलाटी, श्री राजविंदर थियाद्दा, श्री राजिंदर राजा, श्री पंकज चड्ढा तथा कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि ने Warrior NGO द्वारा खेल और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
टूर्नामेंट की प्रमुख झलकियाँ: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: पार्थ पुरी, बेस्ट बैटर: पार्थ पुरी, बेस्ट बॉलर: अमन, बेस्ट फील्डर: सुमित ने शानदार प्रदर्शन दिया।
सीज़न 6 ने एक बार फिर यह साबित किया कि WPCL केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि टीम भावना, जुनून और एकता का उत्सव है।
जैसे-जैसे इस सीज़न का समापन हुआ, वैसे-वैसे हर दिल में एक नई प्रेरणा जागी — आगे बढ़ने की, बेहतर बनने की, और टीम के लिए दिल से खेलने की।
“ट्रॉफी जीतना लक्ष्य है, लेकिन दिल जीतना असली जीत है।”
——————————————————-












ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–












