Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Registration Date for ‘Pre-Primary Classes’ at Innocent Hearts is December 2) इनोसेंट हार्ट्स की ‘प्री-प्राइमरी कक्षाओं’ (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन)) में रजिस्ट्रेशन की तिथि 02 दिसंबर है।
प्रत्येक स्कूल में प्री-प्राइमरी की कक्षाओं के लिए सीटों की उपलब्धता को देखते हुए ही फ़ॉर्म दिए जाएँगे।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व कपूरथला रोड में प्री-नर्सरी तथा नर्सरी की कक्षाओं के लिए तथा लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड में प्री -नर्सरी से यू.के.जी तक की कक्षाओं के लिए फ़ॉर्म दिए जाएँगे।
अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में प्री- स्कूल से के.जी.2 तक कक्षाओं के लिए फार्म उपलब्ध होंगे।
सभी ब्रांचों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में फ़ॉर्म की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है।
इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए निश्चित तिथि पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें