Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। (yudh nasheya virudh has no parallel across country – kajriwal) पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध छेड़ी गई मुहिम की सराहना करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का समकालीन भारतीय इतिहास में कोई और मेल नहीं है।
नशा मुक्ति यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों के अभिशाप के कारण कई परिवारों को दुखों का सामना करना पड़ा है और राज्य की पीढ़ियां बर्बाद हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशों की समस्या को जड़ से उखाड़ने के लिए सराहनीय काम कर रही है और नशों के विरुद्ध इस जंग का देश भर में कोई सानी नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग आज मुख्यमंत्री की सराहना कर रहे हैं क्योंकि राज्य सरकार द्वारा अनुकरणीय काम किए जा रहे हैं।
नशों के खिलाफ जंग में पंजाबियों से पूर्ण सहयोग की मांग करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि तीन करोड़ पंजाबी नशों के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो 24 घंटों में नशों की समस्या का सफाया कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर नशा तस्कर पंजाबियों की ताकत के आगे टिक नहीं सकते और वे जमीन के नीचे समा जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि न सिर्फ नशा सप्लाई लाइनों को तोड़ा गया, बल्कि राज्य सरकार नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर भी ध्यान दे रही है और इस समस्या का हल आम आदमी के सक्रिय सहयोग से ही किया जा सकता है।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ नशों की तस्करी को रोकने की दोहरी नीति अपना रही है और दूसरी तरफ इस खतरे से निपटने के लिए युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब जल्द ही नशों की जकड़ से निकलकर देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सुनिश्चित करना समय की जरूरत है कि पंजाब दुनिया भर में चमकता रहे और हर क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करता रहे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को युद्ध नशों के विरुद्ध की शानदार सफलता के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जो गांव नशों का केंद्र थे, वे राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण अब नशा मुक्त हो रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले नशा तस्करों को राज्य में संरक्षण मिलता था, जबकि अब 10,000 नशा तस्कर पकड़े गए हैं, जिनमें से 8500 बड़ी मछलियां हैं।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि नशों के खिलाफ जंग को जमीनी स्तर पर ले जाया जाएगा और राज्य के लगभग 13000 गांवों में बैठकें की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए राज्य सरकार हर गांव में एक स्टेडियम का निर्माण करेगी और राज्य में खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए राज्य के 3000 बड़े गांवों में 3000 जिम बनाए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहले ही राज्य में युवाओं को 54000 के करीब नौकरियां दी जा चुकी हैं और अब हर गांव में युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई गई है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशों के दैत्य को नकेल कसी है और अब वह दिन दूर नहीं, जब जल्द ही इसका खात्मा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति यात्रा राज्य के हर गांव और कस्बे में जाकर लोगों को नशों के विरुद्ध जंग में शामिल करेगी ताकि पंजाब को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके।
अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य सरकार के अथक प्रयासों के कारण पंजाब न सिर्फ नशा मुक्त होगा, बल्कि देश का अग्रणी राज्य होगा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के मंत्री नशा तस्करों का संरक्षण करते थे और यहां तक कि अपनी सरकारी गाड़ियों में नशे बेचते/सप्लाई करते थे।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस द्वारा क्विंटल तक के नशीले पदार्थ भी जब्त किए जा रहे हैं और सख्त सजाएं दी जा रही हैं ताकि यह दूसरों को तस्करी में आने से रोके।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले नशे के सौदागरों को ढाल बनाया जाता था, उसके उलट अब इन खौफनाक अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
———————————————————-
ये भी पढ़ें
- केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, गिरते ही हो गए दो टुकड़े
- पाकिस्तान PM का बड़ा कबूलनामा! 9-10 मई की रात भारत ने कर दिया था बुरा हाल
- जालंधर – नगर निगम के ATP सुखदेव वशिष्ठ अरेस्ट मामले में हुआ ये खुलासा
- ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की दिनदहाड़े ह=त्या, TikTok लाइवस्ट्रीम के दौरान मारी गोलियां
- युद्धविराम पर पाकिस्तान का बड़ा बयान… 18 मई तक रहेगा सीजफायर
- भारत-पाक के बीच सीज़फायर करवाने का डोनाल्ड ट्रंप का दावा ‘फुस्स’, ट्रंप ने अब खुद कही ये बात
- फिर थर्राया पाकिस्तान, इस बार वजह भारतीय आर्मी नहीं, जानें क्या हुआ
- हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! खुल गए सभी एयरपोर्ट, फ्लाइट शुूरू
- भारत-पाक सीज़फायर! 48 घण्टे में ऐसे लिखी गई सीज़फायर की स्क्रिप्ट, पढ़ें इनसाइड स्टोरी