Prabhat Times
Kapurthala कपूरथला। (youth murdered in canada his dead body found in lake) जालंधर के पड़ौसी जिला कपूरथला के कस्बे भुलत्थ के युवक की कनाडा में मौत हो गई। युवक का शव एक झील में मिला है।
पंजाब के कपूरथला के भुलत्थ के गांव रायपुर पीर बख्सवाला के रहने वाला युवक दविंदर सिंह पिछले लगभग 8 साल से कनाडा में था।
कनाडा के विन्निपेग शहर में उसका शव एक झील में मिला है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
दविंदर सिंह लगभग 8 वर्ष पहले अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम के लिए कनाडा गया था।
दविंदर सिंह के पिता सुखजिंदर सिंह की लगभग 20 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी।
घर पर दविंदर सिंह की विधवा मां और बुजुर्ग दादी रहती है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी दविंदर सिंह पर थी।
दविंदर सिंह मां गुरमीत कौर ने बताया कि उनका बेटा आठ साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था और पढ़ाई के साथ-साथ वह पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा था।
बेटे की मौत के बारे में उन्हें तब पता चला जब कनाडा की पुलिस ने परिवार वालों को फोन पर जानकारी दी।
गुरमीत कौर ने कहा कि बेटा दविंदर सिंह मुझसे बात करके काम पर गया था।
दविंदर सिंह ने उन्हें बताया था कि वह काम पर जा रहा है। उसके बाद से बेटे के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि दविंदर सिंह की हत्या कर उसे झील में फेंक दिया है।
इस घटना की गहनता से जांच होनी चाहिए। 16 जुलाई को बेटे से बात की थी।
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट