Prabhat Times
बटाला। (Youth Icon Amritbir Singh) आज के समय में जहां एक तरफ नौजवान पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है तो वहीं पंजाब के कई युवा खेलों में आगे बढ़ कर अपना करियर बना रहे हैं। ऐसी ही एक मिसाल बना रहे हैं बटाला के पास एक गांव के रहने वाले 18 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह।
अमृत के नाम पर इस समय दो नैशनल रिकार्ड हैं। वहीं हाल ही में अमृत को यंग यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अब जल्द ही उसे कर्मवीर अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।
पुशअप्स में बनाए रिकार्ड
अमृतबीर ने बताया कि 1 मिनट में 118 नुकल पुशअप लगा कर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड के.जे. यूसफ के नाम पर दर्ज था। इसके साथ ही उसके द्वारा सुपरमैन पुशअप का भी रिकॉर्ड बनाया गया है जो कि इससे पहले किसी ओर द्वारा नहीं बनाया गया है।
बना चुके हैं दो शाट फिल्में
अमृतबीर ने बताया कि वह दो शार्ट फिल्में बना चुके हैं और वह खुद कई रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुके हैं। इस समय वह दुनिया के स्तर पर यंग यूथ आइकन बनने का सपना देखते हैं ताकि वह अन्य युवाओं को इसके लिए प्रेरित कर सके। और आगे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन मूवी से शुरूआत करेंगे।
देसी जुगाड़ से बनाया जिम का सामान
जिम जाकर ट्रैनिंग करने की जगह अमृतबीर घर पर ट्रैनिंग करना पसंद करता है। इसलिए उसने अपने घर पर ही देसी जुगाड़ के साथ अपनी ट्रैनिंग और फिटनेस का सामान बनाया हुआ है। जैसे कि प्लास्टिक की बोतल में सीमेंट भर कर उसे डंपल की तरह, बोरी में मिट्टी भर कर भार की तरह उठाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें
- कोरोना की टैंशन! 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
- जालंधर में निगम अधिकारी समेत बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- Sukhbir Badal ने किया दूसरे उम्मीदवार का ऐलान, वर्किंग कमेटी की भी घोषणा
- Mukesh Amabni Threat Case:NIA ने इस एनकाउंटर स्पैशलिस्ट पर कसा शिकंजा
- Bank Strike:इन 6 सरकारी बैंकों का नहीं होगा निजीकरण!
- पंजाब में अकाली दल के इस दिग्गज नेता और SGPC सदस्य का निधन
- गैस सिलेंडर फटा, जिंदा जले 4 बच्चों सहित एक ही परिवार के 5 सदस्य
- जालंधर में Corona का बड़ा ब्लास्ट, 7 मरे, बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- बड़ा आदेश! रेस्तरां, होटल में चाहिए Entry तो साथ रखनी होगी ये रिपोर्ट
- शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल का बड़ा एलान, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-2022
- बड़ी खबर!ये काम किए बिना नहीं होगी Vehicle Insurance
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम