Prabhat Times
जालंधर। (PSEB) कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन टैम्परेरी लीव के नाम पर स्कूल बंद कर दिए जाने के आदेशों के पश्चात पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
बता दें कि राज्य मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्कूल खुलने के बाद से छात्रो और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। अब पंजाब सरकार इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। पंजाब सरकार के निर्देशों पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने फैसला लिया है कि फिलहाल 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। बता दें कि पहले बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से तथा 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल को होनी थी।
बोर्ड ने फैसला लिया है कि 10वीं की परीक्षाएं अब 4 मई से 24 मई तक तथा 12वीं की परीक्षाएं अब 20 अप्रैल 24 मई तक होंगी। से शुरू होंगी। बोर्ड के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट यानिकि सुबह 10 बजे से 1.15 बजे तक तथा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होंगी।  बोर्ड ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी।

ये भी पढ़ें