जालंधर (ब्यूरो): कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय भारत सरकार से लेकर हर नागरिक के जुबान पर एक ही बात है कि कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए।

हर कोई अपने अपने तरीके से लोगो को घरों में सेफ रहने के लिए प्रेरित कर रहा है। लोगो को अपने तरीके से जागरूक कर रहा है। तरीका चाहे कोई भी हो, लेकिन उसका मैसेज यही है कि घर पर रहे, सुरक्षित रहे। समाज को जागरूक करने के क्रम में देश विदेश में बैठे यंग एडवोकेट द्वारा एक अलग तरीके से समाज को मैसेज दिया है।

यंग एडवोकेट टीम के सदस्यों द्वारा ऑनलाईन गतिविधि के दौरान अलग अलग धर्मों की एकता को दर्शाती एक खूबसूरत तस्वीर पेश की।यंग एडवोकेट टीम के गोपाल पपनेजा, मोहमद आकिब, अमनदीप, कपिल कैले, पवनदीप सिंह, मोनिका, सरबजीत कौर, सविता शर्मा, कोमल कुमारी, प्रीति, हरप्रीत कौर, विकास गर्ग, गुरप्रीत सिंह, अजय कुमार, अमृतपाल सिंह, पल्लवी जोशी और मानसी गोयल द्वारा तस्वीर तैयार की गई।जिसमें हर एक सदस्य ने अपने हाथ में बोर्ड पर एक अक्षर लिख कर पूरा मैसेज तैयार किया। अब यंग एडवोकेट द्वारा सभी तस्वीरों को जोड़ कर एक मैसेज दिया है।

जिसमें लोगों को घरों में रहने के लिए ही प्रेरित किया है। मैसेय यही है कि कोरोना वायरस से एकजुटता से ही जीता जा सकता है।

ये भी पढ़ें