Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। लुधियाना में आयोजित 11वीं सीनियर स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप, जिसका आयोजन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, पंजाब द्वारा किया गया, में विभिन्न ज़िलों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में डिप्स की प्रतिभाशाली छात्रा हर्षिता ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 1 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर डिप्स चेन ऑफ इंस्टीट्यूशन्स का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया।
डिप्स चेन ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के एम.डी. श्री तरविन्दर सिंह, सीएओ श्री रमनीक सिंह, सीएओ श्री जशन सिंह और सीईओ श्रीमती मोनिका मंडोत्रा ने हर्षिता को उसकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि “डिप्स अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, संस्कृति और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। हर्षिता जैसी छात्राएँ डिप्स की शान हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।”
प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी मेहता ने भी हर्षिता की इस उपलब्धि को विद्यालय और डिप्स परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।
——————————————————-













ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–










