Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। बहुप्रतीक्षित वॉरियर प्रीमियर क्रिकेट लीग (WPCL) सीजन 6 की शुरुआत कल जोश और उत्साह के माहौल में हुई।
भव्य उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों की गूंजती तालियों और जोश से पूरा मैदान खचाखच भरा नजर आया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम.एफ. फारूखी (ADGP) और श्री विवेक अमिद (IAS अधिकारी) रहे, जिन्होंने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और सभी उपस्थित लोगों को प्रेरणादायक संदेश दिए।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री पंकज चड्ढा (प्रधान, सोड़ल मंदिर), श्री लल्ली घुमन (चेयरमैन, मॉडल टाउन एसोसिएशन) और श्री राजीव दुग्गल (प्रधान मॉडल टाउन एसोसिएशन) शामिल थे।
समारोह की शुरुआत बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसके बाद जोश से भरे भांगड़ा प्रदर्शन ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।
शाम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक कर्मा का लाइव परफॉर्मेंस रहा, जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथियों ने वॉरियर एनजीओ के फिटनेस, टीमवर्क और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने संगठन द्वारा वर्षभर किए जा रहे सामाजिक कार्यों और सामुदायिक सेवा पहलों की भी प्रशंसा की।
पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए – वॉरियर्स ने यूनिऐड वॉरियर्स को हराया, जबकि जैन ओवर्सीज वॉरियर्स ने विजन वे वॉरियर्स पर जीत दर्ज की। दोनों मैचों ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा।
दर्शकों के लिए फ्री फूड स्टॉल्स की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे पूरा माहौल एक उत्सव की तरह जीवंत और सामुदायिक बन गया।
इस ऊर्जावान शुरुआत के साथ, WPCL सीजन 6 खेल भावना, प्रतिभा और एकता का शानदार उत्सव बनने का वादा करता है।
इस मौके पर वरुण कोहली, दविंदर सैनी, संजीव अरोड़ा, विशाल चड्ढा, संजीव आहूजा, अनुदीप बजाज, शामिल मेनन, नितिन पूरी, अंकुर सहगल, पारस जुनेजा,,सुमित रणदेव, सचिन मदान, अजय दुग्गल, विवेक शर्मा, बॉबी रत्न मौजूद रहे।
——————————————————-



 
 



 
  
  
  
  
  
  
  
 
 
  
  
  
  
  
  
  
  
 
 
  
  
 
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
 ————————————–
————————————–
 
            








