Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (world most peaceful countries list published by forbes) दुनिया के कई सारे देश हिंसा और अपराधों से परेशान हैं. हालांकि, कई देश ऐसे भी हैं, जहां हिंसा नाम की होती है.

इन देशों के नागरिक शांति और सुकून से अपना जीवन बिताते हैं. ऐसे ही दुनिया के शीर्ष शांतिपूर्ण देशों की एक सूची फॉर्ब्स ने जारी की है. आइये जानते हैं इन देशों के बारे हैं.

दुनिया के टॉप 10 सबसे शांतिपूर्ण देशों की सूची इस प्रकार है.

आइसलैंड: 2008 से आइसलैंड दुनिया का सबसे पीसफुल देश बना हुआ है. लगभग 3.94 लाख यहां की जनसंख्या है.

आइसलैंड के पास खुद की सेना भी नहीं है, ये देश छोटे तटरक्षक और अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर निर्भर है. देश प्राकृतिक सुंदरता की खान है.

आयरलैंड: 52.6 लाख आबादी वाला आयरलैंड दुनिया का दूसरा सबसे शांत देश है. हिंसा के बाद आयरलैंड इससे उबरा और स्थिरता हासिल की. आयरलैंड का शांतिपूर्व वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है.

ऑस्ट्रिया: 1.3 लाख की आबादी वाला ऑस्ट्रिया शांतिपूर्ण माहौल के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहरों के लिए भी प्रसिद्ध है.

न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड भी शांतिपूर्ण देशों में गिना जाता है. खास बात है कि यहां की पुलिस फोर्स बिना हथियारों के काम करती है. प्राकृतिक सौंदर्य और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए न्यूजीलैंड प्रसिद्ध है.

सिंगापुर: सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया का एक विकसित देश है. यहां की आबादी 59.2 लाख है. सिंगापुर व्यापार और पर्यटन के लिए एक प्रमुख केंद्र है.

स्विट्जरलैंड: यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड की आबादी 88.5 लाख है. देश न केवल शांतिपूर्ण है, बल्कि देश का लोकतंत्र भी स्थिर है.

पुर्तगाल: पुर्तगाल की आबादी, 1.05 करोड़ है. ऐतिहासिक स्थलों और मध्ययुगीन महलों ने पुर्तगाल को प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बना दिया है.

डेनमार्क: डेनमार्क की जनसंख्या 59.5 लाख है. डेनमार्क अपने उच्च जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध है.

स्लोवेनिया: स्लोवेनिया एक छोटा देश तो है मगर स्थिर देश है, इसकी जनसंख्या 21.2 लाख है. स्लोवेनिया संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ का सदस्य है.

मलेशिया: मलेशिया की आबादी 3.43 करोड़ है. मलेशिया सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. मलेशिया की आर्थिक उन्नति ने ही देश को दुनिया के शांतिपूर्ण देशों में से एक बना दिया है.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1