चंडीगढ़ (ब्यूरो): तपती गर्मी से जल्द ही पंजाबवासियों को राहत मिल सकती है। मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट किया है कि 30 जून तक मानसून पंजाब में एंट्री करेगा। फ़िलहाल अगले 2-3 दिनों तक गर्मी का कहर जारी रहेगा। 25 जून के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मानसून की दस्तक जून महीने के अंतिम दिन तक होगी। फिलहाल गर्मी ऐसे ही परेशान करेगी। 25 जून के पश्चात टैंपरेचर कम होगा। साथ ही बताया जा रहा है कि 25 जून के बाद से ही प्री-मानसून शुरू होगी। जिससे गर्मी से खासी राहत मिलेगी।

और दो -तीन दिन बाद पंजाब के कई हिस्सों में हलकी बारिश पड़ सकता है। जिस रफ़्तार के साथ मानसून चल रहा है लगता है कि वह समय से पंजाब में दस्तक दे देगा।