Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। “ਨਾਨਕ ਨਾਮ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲਾ, ਤੇਰੇ ਭਾਣੇ ਸਰਬੱਤ ਦਾ ਭਲਾ”

संपूर्ण सृष्टि के कल्याण की भावना को जन-जन में जगाने, वहम-भरम को मिटाने और सबको सच्चाई, सेवा व मेहनत के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए ही श्री गुरु नानक देव जी ने इस धरती पर अवतार लिया।

पंजाब की पवित्र भूमि सदैव ऋषियों, मुनियों और ज्ञानी महापुरुषों के आशीर्वाद से धन्य रही है।

इसी पावन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डिप्स चेन ऑफ इंस्टीट्यूशंस में श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र गुरपुरब के उपलक्ष्य में गुरबाणी पाठ का आयोजन किया गया

इस अवसर पर बच्चों, अध्यापकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गुरु नानक देव जी की साखियों और चारों उदासियों से मिलने वाली शिक्षाओं के बारे में बताया गया।

उनके बचपन की प्रेरणादायक साखियां सुनकर विद्यार्थियों ने यह सीखा कि जब मन निर्मल होता है और ईश्वर में सच्ची श्रद्धा होती है, तब जीवन सुख और सफलता से भर जाता है।

इस शुभ अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती जसविंदर कौर, एमडी सरदार तरविंदर सिंह जी, वाइस चेयरपर्सन प्रीतिंदर कौर जी, सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जश्न सिंह, सीईओ मोनिका मंडोतरा, डायरेक्टर पीयूष जायसवाल, सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने हाथ जोड़कर वाहेगुरु जी से देश की तरक्की, खुशहाली और सरबत के भले की अरदास की।

कार्यक्रम में पवित्र शब्द गायन प्रस्तुत किया गया, जिसमें डिप्स के विद्यार्थियों ने अपनी मधुर वाणी से वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया।

बच्चों के अभिभावकों ने भी नतमस्तक होकर वाहेगुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी के कल्याण की कामना की।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel