Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (visa rule change australia increases savings amount for international student) ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों को वीजा जारी करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.
जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के लिए विदेशी छात्रों को अब वीजा मिलना पहले से थोड़ा मुश्किल हो गया है.
नई वीजा पॉलिसी में ऑस्ट्रेलिया में एंट्री के लिए एक छात्र के पास बचत के रूप में जरूरी सेविंग अमाउंट को बढ़ा दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अब यह ज़रूरी कर दिया है कि छात्रों के पास ऑस्ट्रेलिया में रहने का खर्च उठाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा बचत रकम होनी चाहिए, जो ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन का 75% होगा.
नए वीजा रूल लागू
विदेशी छात्रों को ऑस्ट्रेलियन वीज़ा के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम A$29,710 (16,29,964) सेविंग दिखाना होगा, ये नियम कल यानी 10 मई, 2024 से लागू होगा.
सरकार का ये कहना है कि ये बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान ज़रूरी खर्च निकाल सकें.
गौरतलब है कि छात्र साल भर में 25% समय क्लास में नहीं होते और उस दौरान पार्ट टाइम काम भी करते हैं.
इसलिए ये नया नियम छात्रों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग करने में भी मदद करेगा.
पिछले सात महीनों में दूसरी बार बचत की रकम में वृद्धि
बता दें कि ये यह पिछले सात महीनों में दूसरी बार है, जब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बचत की रकम बढ़ाई है.
इससे पहले अक्टूबर में ये रकम A$21,041 (₹11,54,361) से बढ़ाकर A$24,505 (₹13,44,405) कर दी गई थी.
दरअसल, 2022 में COVID-19 पाबंदियां हटने के बाद से ऑस्ट्रेलिया में बहुत से लोग आ गए थे.
इसकी वजह से वहां रहने के लिए किराए के मकानों की कमी हो गई.
इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने वीजा नियम सख्त किए हैं.
इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट में भी अच्छे नंबर लाना ज़रूरी
इसके अलावा, इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट में भी अच्छे नंबर लाना अब ज़रूरी कर दिया गया है.
साथ ही सरकार छात्रों को ऐसे तरीके अपनाने से रोक रही है जिनसे वो अपना वीजा एक्सटेंड करवा सकें.
ऑस्ट्रेलिया वीज़ा न्यूज़ के अनुसार, देश में दिए गए अस्थायी छात्र वीज़ा की संख्या जुलाई 2023 में 6,54,870 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है.
मालूम हो कि साल 2022-23 में ऑस्टेलिया की 36.4 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की इकोनॉमी में एजुकेशन सेक्टर की अहम भूमिका देखने को मिली है.
हालांकि विदेशी छात्रों की ओर से तेजी से बढ़ते प्रवासन के आंकड़ो ने देश में किराये बाजार को बढ़ा दिया है.
सरकारी डेटा के मुताबिक, 30 सितंबर 2023 तक प्रवासन में 60 फीसदी बढ़त के साथ 548,800 दर्ज किया गया है.
ये लोग नहीं कर पाएंगे वीज़ा आवेदन
ऑस्ट्रेलियाई सरकार विदेशी नागरिकों के लिए “वीज़ा होपिंग” को और अधिक कठिन बना रही है।
स्टडी के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले लोगों के लिए नियमों को कड़ा करने और माइग्रेशन के स्तर को कम करने के लिए इस साल की शुरुआत में कई बदलाव किए गए।
ऑस्ट्रेलिया के होम मिनिस्टर क्लेयर ओ’नील ने बुधवार को अतिरिक्त उपायों की घोषणा की।
बता दें कि अब विजिटर वीजा और temporary bachelor वीज़ा वाले लोग अब ऑनशोर छात्र वीज़ा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।।
यह बदलाव 1 जुलाई से लागू होंगे।
मंत्री के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, “1 जुलाई 2023 से मई 2024 के अंत तक 36,000 से अधिक आवेदनों के साथ, छात्र मार्ग का विजीटर तेजी से बढ़ रहा है।”
———————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- दो साल का इंतज़ार खत्म! Prime Video पर इस दिन धूम मचाएगी ‘Mirzapur 3’
- CBSE ने किया अलर्ट, इस बात का ध्यान रखें स्टूडेंटस और पेरेंटस
- छात्रों की एडमिशन को लेकर UGC का बड़ा फैसला
- फिर बजा चुनावी बिगुल, इस दिन होंगे जालंधर वेस्ट सीट पर उप चुनाव
- DGP Gaurav Yadav ने IG, CP, SSP से लेकर SHO तक को दिए ये सख्त आदेश
- कमिश्नरेट जालंधर में बड़ा फेरबदल! इतने SHO ट्रांसफर
- SGPC का सख्त आदेश! गोल्डन टेंपल में श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे ये काम
- एक्शन में Congress! Navjot Sidhu की इस पद से छुट्टी, जसबीर डिंपा को दी बड़ी जिम्मेदारी
- बड़ी खबर! इस अवैध निर्माण को लेकर फिर चर्चा में Jalandhar West
- जालंधर के इस MLA के भतीजे की कनाडा में मौत, सामने आई ये वजह
- Punjab : बागियों पर कांग्रेस का एक्शन शुरू, इस पूर्व MLA को पार्टी से निकाला
- जालंधर – चन्नी जीते लेकिन खुद को ‘गेम चेंजर’ मान रहे इन नेताओँ की जमानत तक ज़ब्त
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें