Prabhat Times

जालंधर। (vijay kumari, antim ardas, jalandhar) हर एक की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना, छोटे बड़े का सत्कार करना तथा परिवार को एकजुट रखने वाली विजय कुमारी बेशक आज हमारे बीच शरीरिक तौर पर नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा जीवन यात्रा के दौरान किए गए कार्य अविस्मरणीय रहेंगे।

जालंधर के श्री गुरू रविदास चौक में स्थित कुमार डैंटल अस्पताल के डाक्टर कुमार की बहिन विजय कुमारी 8 जुलाई 2023 को संसार का अलविदा कह गई।

श्रीमती विजय कुमारी का जन्म 13 जनवरी 1971 को होशियारपुर के गांव बाढ़ियां कलां में पिता श्री किशन चंद तथा माता श्रीमती प्रसन्नी देवी के घर हुआ।

पढ़ाई के क्षेत्र में होशियार विद्यार्थी के तौर पर उभर कर आई विजय कुमारी प्राइमरी अध्यापिका के पद पर सरकारी सेवा शुरू की।

मेहनती अध्यापिका श्रीमती विजय कुमारी ने अलग अलग स्कूलों में एक मेहनती अध्यापिका की सेवाएँ निभाईं।

विद्यार्थियों को बढ़िया पढ़ाई करवाने के साथ साथ जरूरतमंद विद्यारिथयो की हर क्षेत्र में मदद करण में हमेशा तत्पर और आगे रहीं।

सरकार की तरफ से की गई हैड टीचर की पदौन्नती उपरांत विजय कुमारी ने सरकारी प्राइमरी स्कूल, धालीवाल, ब्लाक वेस्ट-1, जालंधर में सेवाएं निभाते हुए इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल का दर्जा दिलवाया।

हमेशा परमात्मा के साथ जुड़ कर धार्मिक, सामजिक तथा विद्या क्षेत्र में सेवाएँ निभाने वाली आदरणीय शख्सीयत श्रीमती विजय कुमारी अपने पति अमरजीत सिंह तथा पुत्र अभिजीत सिंह को संक्षिप्त बीमारी उपरांत विछौड़ा देकर 8 जुलाई 2023 को स्वर्ग सिधार गए।

रविवार को होगी अंतिम अरदास

श्रीमती विजय कुमारी की आत्मिक शांती के लिए रखे गए श्री आखंड पाठ साहिब का भोग उपरांत कीर्तन एवं अंतिम अरदास 16 जुलाई 2023 (रविवार) को दोपहर 1 से 2 बजे तक गुरूद्वारा नौवीं पातशाही, दुःख निवारण साहिब, गुरू तेग बहादुर नगर, जालंधर में होगी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1