Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (canada launch pass program to support internationally educated nurse) अगर आपने बीएससी नर्सिंग किया हुआ है, तो आपके लिए कनाडा में जॉब पाने का गोल्डन चांस है।

इसकी वजह ये है कि कनाडा में इस वक्त हेल्थकेयर सेक्टर में काफी वैकेंसी निकली हुई है।

कनाडा नर्सों को देश में लाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम भी चला रहा है।

कनाडा ने एक प्रोग्राम का ऐलान किया है, जिसका काम विदेश में नर्सिंग कोर्स करने वाली नर्सों को देश के वर्कफोर्स में शामिल करना है।

आसान भाषा में कहें तो नर्सों को जॉब देने में सरकार खुद मदद करेगी।

सीआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के प्रोग्राम का नाम ‘प्री-अराइवल एंड पोस्ट-अराइवल सपोर्ट्स एंड सर्विसेज’ (PASS) है।

ये प्रोग्राम उन नर्सों के लिए है, जिन्हें परमानेंट रेजिडेंसी के लिए कंफर्मेशन लेटर मिल चुका है और या तो वह कनाडा जाने की प्लानिंग कर रही हैं।

कनाडा में पहले से ही पहुंच चुकीं नर्सें भी इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकती हैं।

PASS के जरिए नर्सों को बताया जाएगा कि वे किस तरह से देश की वर्कफोर्स में शामिल होकर मरीजों का इलाज कर सकती हैं।

किस तरह काम करेगा PASS प्रोग्राम?

PASS प्रोग्राम को ऑपरेट करने का काम CARE सेंटर फॉर इंटरनेशनली एजुकेटेड नर्स का है। ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है।

इसमें दो तरह से नर्सों की मदद की जाएगी, जिसमें पहला प्री-अराइवल के तहत उन नर्सों की सहायता की जाएगी, जो कनाडा से बाहर हैं।

इसी तरह से पोस्ट-अराइवल के तहत कनाडा में मौजूद नर्सों की मदद की जाएगी।

अगर नर्सों को परमानेंट रेजिडेंसी के लिए कंफर्मेशन लेटर पहले ही मिल चुका है, तो वह इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकती हैं।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया?

PASS के लिए क्वालिफाई होने के लिए आवेदकों को दो प्रमुख शर्तों को पूरा करना होगा। पहला उन्होंने अपने देश में नर्सिंग प्रोग्राम किया हो। ये प्रोग्राम डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के रूप में हो सकता है।

दूसरा उन्हें IRCC से परमानेंट रेजिडेंसी भी मिल रही हो। जो नर्सें इस क्राइटीरिया को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें PASS प्रोग्राम का फायदा नहीं मिलेगा।

आसान भाषा में कहें तो अगर आपने कनाडा के किसी राज्य में नर्स की जॉब के लिए अप्लाई किया है, या फिर उस जॉब को पाने पर आपको PR मिल सकता है, तो इस प्रोग्राम से आपको मदद की जाएगी।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1