Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन, नूरपुर रोड और कपूरथला रोड ने वीर बाल दिवस समारोह में गर्व से भाग लिया, जहाँ साहिबज़ादों की अदम्य शौर्यगाथा और सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विभिन्न परिसरों के छात्रों ने रेॅड क्रॉस भवन में आयोजित पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और कलात्मक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। उनकी कड़ी मेहनत और कल्पनाशीलता को निर्णायक मंडल ने खूब सराहा।

ग्रीन मॉडल टाउन की मानवी शर्मा ने स्टेट लेवल पेंटिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया।

नूरपुर रोड ब्रांच की कक्षा 11 की किरतप्रीत ने प्रभावशाली और  सार्थक कलाकृति के साथ पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।पोस्टर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ग्रीन मॉडल टाउन ब्रांच के कक्षा नौवीं-सी के कपिश अग्रवाल ने अपने उत्कृष्ट पोस्टर के लिए जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कपूरथला रोड कैंपस की कक्षा 8 की छात्रा जाह्नवी द्वारा तैयार पोस्टर को निर्णायकों ने अत्यधिक सराहना की और निर्णायक मंडल ने इसकी असाधारण गुणवत्ता और मौलिकता को देखते हुए इसे खरीद लिया।

पंजाबी डिक्लेमेशन में कक्षा पाँचवी की हरलीन कौर (नूरपुर रोड) ने प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं की निकिता स्वान (लोहारां) ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा छठी के दक्ष अरोड़ा (कपूरथला रोड) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल, श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन), मिस शालू सहगल (लोहारां) श्रीमती मीनाक्षी (डायरेक्टर, नूरपुर रोड) और श्रीमती शीतू खन्ना (कपूरथला रोड) ने विद्यार्थियों को  उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी और स्कूल का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करने के उनके समर्पण की सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स लगातार विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है, जो रचनात्मकता, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रीय गर्व को बढ़ावा देती हैं।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel