Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab Legislative Assembly Speaker Sandhwan administered oath to the newly elected MLA in the presence of CM Bhagwant Mann) पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार संधवां ने मुख्यमंत्री और सदन के नेता भगवंत मान और ‘आप’ पंजाब के प्रधान एवं रोजगार उत्पति, निपुण विकास मंत्री अमन अरोड़ा की उपस्थिति में चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्रों से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह पंजाब विधानसभा के सदस्य लाउंज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से स गुरदीप सिंह रंधावा, और गिद्दड़बाहा से स हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने विधायक के तौर पर शपथ ली।
पंजाब विधानसभा के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री स भगवंत मान ने नव-निर्वाचित विधायकों को हाल ही में हुए उपचुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित विधायकों के साथ उनके परिवार के सदस्य और अन्य सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, , जल संसाधन, खनन और भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री स हरदीप सिंह मुंडियां, स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक बटाला एवं ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमनशेर सिंह शैरी कलसी, बसी पठाना के विधायक श्री रुपिंदर सिंह, धर्मकोट के विधायक स दविंदर सिंह लाडी ढोस, बल्लुआणा के विधायक स अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, नवांशहर के विधायक श्री नछत्तर पाल, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, एडवोकेट जनरल श्री गुरमिंदर सिंह समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।समारोह का संचालन पंजाब विधानसभा के सचिव श्री राम लोक खटाणा ने किया।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें