Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (thailand school bus fire accident) थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बस में कुल 44 लोग मौजूद थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल रेस्क्यू वर्कर्स बाकी बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

हालांकि, मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने कहा है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी।

थाइलैंड में बस में आग लगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर्स भी सवार थे।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बोले- CNG से चल रही थी बस थाइलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे में जाने गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है।

वहीं देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के बाद भी बस इतनी ज्यादा गर्म थी कि उसके अंदर जाना बेहद मुश्किल था।

इस वजह से हादसे के काफी देर बाद तक शव बस में ही थे। मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

थाइलैंड के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि बस कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चल रही थी। यह बेहद दुखद घटना है।

मैंने मंत्रालय से इस तरह के पैसेंजर व्हीकल्स के लिए CNG जैसे फ्यूल का इस्तेमाल बैन कर कोई और विकल्प निकालने को कहा है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

हालांकि, जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

हादसे के काफी देर बाद तक बस इतनी गर्म थी कि सुरक्षाकर्मियों को उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार घायलों के इलाज में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था करेगी

पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर बस हादसे के कई फोटो सामने आये हैं,

जिसमें पूरी बस को आग में घिरा हुआ दिखाया जा रहा है. सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का गुबार निकल रहा है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1