Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(temperature reached minus for first time in this season in punjab) उत्तर भारत में सोमवार को अच्छी धूल खिली, इसके बावजूद शीतलहर की वजह से कड़ाके की सर्दी में कोई कमी नहीं आई।

पंजाब में इस सीजन में पहली बार रात का पारा माइनस में पहुंच गया। -0.2 डिग्री के साथ नवांशहर (एसबीएस नगर) सूबे में सबसे ठंडा रहा।

पंजाब में रात के तापमान में 0.2 डिग्री की कमी दर्ज की गई, जिससे अब यह सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी कोहरे का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

कोहरे के चलते दिल्ली में 400 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। 68 उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

रविवार रात और सोमवार सुबह तीन हादसों में चार लोगों की जान चली गई। इनमें दो दोस्त, एक बुजुर्ग व एक ट्रक चालक शामिल हैं।

वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पंजाब के 16 जिलों अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला में बेहद घना कोहरा पड़ेगा।

इसके साथ ही इन जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति रहने के साथ ही शीत लहर भी चलेगी।

वहीं, बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और वीरवार व शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को पटियाला में सुबह के समय कोहरे के चलते दृश्यता मात्र 25 मीटर की रही और लुधियाना व अमृतसर में 50-50 मीटर की दर्ज की गई।

लुधियाना 1.0 डिग्री, बठिंडा में 2.2 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

नवांशहर के अलावा अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, लुधियाना का मात्र 1.0 डिग्री दर्ज किया गया।

इसी तरह से पटियाला का 3.2 डिग्री, बठिंडा का 2.2 डिग्री, पठानकोट का 3.8 डिग्री, फरीदकोट का 4.4, गुरदासपुर का 3.1 डिग्री दर्ज किया गया।

सोमवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन अभी भी यह सामान्य से 6.1 डिग्री नीचे है।

सबसे अधिक 14.4 डिग्री का तापमान लुधियाना का रहा। वहीं सबसे कम 9.1 डिग्री का पारा अमृतसर का रहा।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1