Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू व उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को अनस्टेबल बताया है। पूर्व सीएम ने कहा कि सिद्धू दंपत्ति ऐसे उल्टे सीधे ब्यान नॉनसेंस हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ में सीएम वाले बयान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डॉ. नवजोत कौर का बयान केवल बकवास है। वो कहते हैं कि हमें चीफ मिनिस्टर बना दें तो हम राजनीति में एक्टिव होने को तैयार हैं। दोनों हसबैंड-वाइफ अनस्टेबल लगते हैं।

एक चैनल से बातचीत में कैप्टन ने कहा- ये लोग कुछ भी बोल जाते हैं। इनका कोई स्टैंड नहीं है। क्या इनके बगैर पंजाब नहीं चलता। कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि पार्टी ने कई काम मेरे साथ गलत किए थे, इसलिए ये कदम उठाया। हालांकि, में आज भी कांग्रेस को मिस करता हूं।

भाजपा नेता ने इसी के साथ अरूसा आलम से दोस्ती पर भी खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यहां लोग कुछ से कुछ बना देते हैं। वो बोलते रहें, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। कैप्टन ने पंजाब के आगामी चुनाव पर बात करते हुए कहा कि अकाली दल से गठबंधन किए बिना पंजाब में BJP का कोई वजूद नहीं। अकेले BJP जीत ही नहीं सकती।

कैप्टन ने कांग्रेस के 2027 चुनाव में कांग्रेस के भविष्य पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस में इस वक्त 8-9 सीएम हैं। ये कांग्रेस को जीतने ही नहीं देंगे। मैं इनको आज से नहीं जानता। मेरे साथ इन लोगों ने काम किया है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि ये एक-दूसरे को खा जाएंगे।

कैप्टन की पंजाब की राजनीति पर कही अहम बातें

मैंने खजाना बाहर भेजा तो क्या ये वहां बैठे थे: कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत कौर सिद्धू के ₹500 करोड़ वाले बयान पर कहा कि वो सिर्फ नॉनसेंस बातें कर रहे हैं। अभी मुझ पर कह रही हैं कि मैंने ट्रक भरकर पंजाब का खजाना बाहर भेज दिया। मैं पूछता हूं कि क्या तुम बैठी थी वहां। ये लोग बिना वजह और बेमतलब बोलते हैं।

BJP में नियम बहुत: कैप्टन ने कहा कि जब से मैं BJP में आया हूं, मुझे नहीं लगता एक-दो बार से ज्यादा बार हाईकमान से मिल पाया हूं। BJP में नियम बहुत हैं। वो कुछ नहीं बताते। किसी से कुछ नहीं पूछते। अभी 2027 में पंजाब का इलेक्शन होना है। मगर मुझसे एक बार भी नहीं पूछा गया कि कैप्टन साहब किस को कहां से चुनाव लड़वाया जा सकता।

मैंने पंजाब में कांग्रेस को स्टैंड कियाः उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी को पंजाब में स्टैंड किया है। कई दागी विधायकों की लिस्ट बनाकर हाईकमान को सौंपी थी। जब कैप्टन से पूछा गया कि आपने उन पर एक्शन क्यों नहीं लिया तो इसके जबाव में कैप्टन ने कहा क्या करता, सरकार गिरा देता क्या।

BJP सुझाव नहीं मानती तो गार्डनिंग करेंगेः कैप्टन ने बेबाकी से कहा कि पंजाब में गठबंधन के बिना भाजपा और अकाली दल का गुजारा नहीं है। मेरा काम सुझाव देना है। उनको भी मेरे बारे में अच्छी तरह से पता है। मैंने जो बोलना होता है, मैं बोलता हूं। चाहे किसी को गलत लगे या सही। अगर भाजपा सुझाव नहीं भी मानती तो क्या करेंगे के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि गार्डनिंग करूंगा और रीडिंग करूंगा। मुझे दोनों चीजों का शौक है।

अकेले चले तो मार खाएंगे, रियलिटी देखनी चाहिएः पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि BJP के कई नेताओं को मेरी बातें खराब लगती हैं। मुझे राजनीति में 2 दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है। मुझे नहीं पता कि पंजाब के क्या मुद्दे हैं और क्या नहीं। मैं पंजाब के बारे में जब भी बोलता हूं तो वो सही होता है। किसी को मेरी बात बुरी लगे तो लगे। मगर यही रियलिटी है और रियलिटी को देखना चाहिए। पंजाब में BJP अकेली चलेगी तो मार खाएगी।

बड़े बादल पर ट्रस्ट नहीं था, सुखबीर स्टैंड लेता हैः कैप्टन ने कहा कि उनकी अकाली दल से हमेशा राजनीतिक अनबन इसलिए रही है क्योंकि उनको कभी भी बड़े बादल पर विश्वास नहीं था। उनकी कथनी-करनी में फर्क था। ये अलग बात है कि वो पंजाब की नब्ज को समझते थे। वो टेढ़ी से और ढीली सी पगड़ी बांधकर आम लोगों के बीच खुद को भी उनके जैसा दिखाते थे। मगर सुखबीर अलग है। सुखबीर में मुझे अच्छा सीएम नजर आता है। कारण ये है कि वो जब कोई स्टैंड ले लेता है तो उस पर अड़ा रहता है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel