Prabhat Times

मुंबई। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत और पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को रखा है. ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होगा और टीम इंडिया पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से भिड़ेगी. अमेरिका और पाकिस्तान के अलावा ये टीम नेदरलैंड्स और नामीबिया से भी लोहा लेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल

  • भारत बनाम अमेरिका, 7 फरवरी, मुंबई

  • भारत बनाम नामीबिया, 12 फरवरी, दिल्ली

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 15 फरवरी, कोलंबो

  • भारत बनाम नेदरलैंड्स, 18 फरवरी, अहमदाबाद

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगा. 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार ये खिताब जीता था.

भारत ने इससे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. भारतीय टीम साल 2014 में फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी.

भारतीय टीम साल 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में पहुंची है. बता दें इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1141 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा 32 विकेट आर अश्विन के नाम हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल

शनिवार, 7 फरवरी

पाकिस्तान vs नीदरलैंड – SSC कोलंबो वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश – कैंडी

रविवार, 8 फरवरी

श्रीलंका vs अफग़ानिस्तान – कैंडी दक्षिण अफ्रीका vs न्यूज़ीलैंड – SSC कोलंबो

सोमवार, 9 फरवरी

भारत vs इंग्लैंड – कोलंबो आयरलैंड vs स्कॉटलैंड – कैंडी

मंगलवार, 10 फरवरी

ऑस्ट्रेलिया vs नामीबिया – कैंडी कनाडा vs यूएसए – SSC कोलंबो

बुधवार, 11 फरवरी

नीदरलैंड vs बांग्लादेश – कैंडी वेस्ट इंडीज vs पाकिस्तान – SSC कोलंबो

गुरुवार, 12 फरवरी

अफग़ानिस्तान vs न्यूज़ीलैंड – कैंडी श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका -कोलंबो

शुक्रवार, 13 फरवरी

स्कॉटलैंड vs इंग्लैंड – SSC कोलंबो भारत vs आयरलैंड – कैंडी

शनिवार, 14 फरवरी

यूएसए vs नामीबिया – कैंडी ऑस्ट्रेलिया vs कनाडा – SSC कोलंबो

रविवार, 15 फरवरी

नीदरलैंड vs वेस्ट इंडीज – SSC कोलंबो पाकिस्तान vs बांग्लादेश – कैंडी

सोमवार, 16 फरवरी

अफग़ानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका – कैंडी न्यूज़ीलैंड vs श्रीलंका – SSC कोलंबो

मंगलवार, 17 फरवरी

भारत vs स्कॉटलैंड – कैंडी आयरलैंड vs इंग्लैंड – कोलंबो

बुधवार, 18 फरवरी

नामीबिया vs कनाडा – SSC कोलंबो ऑस्ट्रेलिया vs यूएसए – कैंडी

सुपर 12 राउंड

सोमवार, 19 फरवरी

ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका – कैंडी दक्षिण अफ्रीका vs न्यूज़ीलैंड – SSC कोलंबो

मंगलवार, 20 फरवरी

भारत vs अफग़ानिस्तान – कैंडी पाकिस्तान vs वेस्ट इंडीज – SSC कोलंबो

बुधवार, 21 फरवरी

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका – कैंडी श्रीलंका vs न्यूज़ीलैंड – कोलंबो

गुरुवार, 22 फरवरी

वेस्ट इंडीज vs अफग़ानिस्तान – SSC कोलंबो भारत vs पाकिस्तान – कैंडी

शुक्रवार, 23 फरवरी

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड – SSC कोलंबो दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका – कैंडी

शनिवार, 24 फरवरी

न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान – कैंडी भारत vs वेस्ट इंडीज – SSC कोलंबो

रविवार, 25 फरवरी

अफग़ानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया – कैंडी इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड – SSC कोलंबो

सोमवार, 26 फरवरी

श्रीलंका vs भारत – SSC कोलंबो पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका – कैंडी

मंगलवार, 27 फरवरी

वेस्ट इंडीज vs इंग्लैंड – कैंडी अफग़ानिस्तान vs न्यूज़ीलैंड – SSC कोलंबो

बुधवार, 28 फरवरी

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया – कोलंबो भारत vs दक्षिण अफ्रीका – कैंडी

सेमीफाइनल

शुक्रवार, 6 मार्च

सेमीफाइनल 1 – स्थान: कोलंबो

शनिवार, 7 मार्च

सेमीफाइनल 2 – स्थान: कोलंबो

फाइनल

रविवार, 8 मार्च

फाइनल – अहमदाबाद / कोलंबो

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 20 टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी. चार ग्रुप में पांच-पांच टीमें लीग मैच खेलेंगी. पहले ग्रुप में भारत, नामीबिया, नेदरलैंड्स, पाकिस्तान और अमेरिका है.

दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, इटली, इंग्लैंड, नेपाल और वेस्टइंडीज है. तीसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे है. चौथे ग्रुप में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और यूएई है.

8 वेन्यू में होंगे मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच 8 वेन्यू में होंगे. जिसमें पांच भारत और तीन श्रीलंका में हैं. ये मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, कोलंबो के प्रेमदासा, सिंहली स्पोर्ट्स क्लब और कैंडी में खेले जाएंगे.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel