Prabhat Times
फिरोजपुर। (swift car collided with roadways punbus near jira) पंजाब के फिरोजपुर जिले में बुधवार सुबह हुए हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा घने कोहरे के कारण जीरा के पास मोगा-अमृतसर मार्ग पर गांव अमरगढ़ बांडियां के पास हुआ। स्विफ्ट कार रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है। हादसाग्रस्त परिवार अमृतसर के तरनतारन कस्बे के गांव पट्टी का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार के 5 सदस्य स्विफ्ट कार नंबर PB13 BC 1964 में सवार होकर लुधियाना से पट्टी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार लाहौरिया ढाबा के पास पहुंची तो सामने से आ रही रोडवेज की बस से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पूरी तरह से पिचक गई। जिससे कार में सवार लोग मौके पर ही मारे गए। लोगों ने बहुत मुश्किल से कार को सहारा देकर सीधा किया और शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।
जिन लोगों ने हादसा होते देखा उनका कहना था कि एक तरफ घनी धुंध थी और दूसरी तरफ बस और कार दोनों की रप्तार भी ज्यादा थी। रहागीरों से सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कसे दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- कैप्टन के करीबी पूर्व MLA, शिअद के पूर्व पार्षद समेत इन बड़े नेताओं ने थामा ‘कमल’
- Makar Sankranti पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे या नहीं? प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला
- कोरोना से हाहाकार! दिल्ली में और सख्ती, बार, रेस्तरां सब बंद
- बड़ा हादसा: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी जीप, गर्भवती महिला समेत पांच की मौत
- कैप्टन की Punjab Lok Congress को मिला ये चुनाव चिन्ह, ट्वीट कर कही ये बात
- Bollywood के इस अभिनेता की बहिन ने थामा Congress का ‘हाथ’
- आप ने जारी की 8वीं सूचि, जालंधर सैंट्रल से ये नेता होंगे आप के उम्मीदवार
- Good News! इस काम में जालंधर पंजाब में नंबर वन
- जालंधर में Covid Restrictions की अफवाहों पर DC सख्त