Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (supreme court order on manish sisodia bail plea liquor scam) आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 17 महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है.
इस मामले पर आदेश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने तीन दिन पहले 6 अगस्त को ही सुरक्षित रख लिया था.
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
दरअसल हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘जमानत के मामले में हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट सुरक्षित खेल रहे हैं.
सजा के तौर पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता.
अब समय आ गया है कि अदालतें समझें कि जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है.
सर्वोच्च अदालत ने सिसोदिया को तीन शर्तों पर जमानत दी है.
पहला ये कि उन्हें 10 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा.
इसके अलावा उन्हें दो जमानतदार पेश करने होंगे. वहीं, तीसरी शर्त यह है कि वह अपना पासपोर्ट सरेंडर कर देंगे.
ASG के अनुरोध को SC ने नहीं माना
इस दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने आज सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया जाए.
लेकिन सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते हैं. स्वतंत्रता का मामला हर दिन मायने रखता है.
फैसले से पहले कार्रवाई के बारे में बताया
सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाने से पहले जमानत को लेकर अब तक की गई कार्यवाही के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि सिसोदिया को निचली अदालत फिर हाई कोर्ट जाने के लिए कहा गया था.
अगर राहत नहीं मिलती है तो सुप्रीम कोर्ट आने के लिए भी कहा गया था.
इसके बाद उन्होंने (मनीष सिसोदिया) दोनों अदालत में याचिका दाखिल की थी.
दाखिल की गईं अलग-अलग याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा,’इस मामले में ट्रिपल टेस्ट आड़े नहीं आएगा, क्योंकि यहां मामला ट्रायल के शुरू होने मैं देरी को लेकर है.
निचली अदालत ने राइट टू स्पीडी ट्रायल को अनदेखा दिया और मेरिट के आधार पर जमानत नहीं दी थी.
ED की तरफ से कहा गया की इस मामले में अलग-अलग आरोपियों की तरफ से कई याचिकाएं दाखिल की गईं हैं.
वहीं, सिसोदिया ने जो अर्जियां दाखिल की हैं, उसमें ज्यादातर अपनी पत्नी से मिलने या फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए थी.
सीबीआई मामले में 13 और ED मामले में 14 अर्जियां दाखिल की गई थीं.’
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ट्रायल में देरी क्यों हुई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई मामले में 13 और ED मामले में 14 अर्जियां दाखिल की गई थीं.
ये सभी अर्जियां निचली अदालत ने मंजूर की थी.
निचली अदालत ने अपने आदेश में जो कहा था की मनीष की अर्जियों की वजह से ट्रायल शुरू होने में देरी हुई, वो सही नहीं है.
हम इस बात से सहमत नहीं हैं कि अर्जियों की वजह से ट्रायल में देरी हुई.
इस मामले में 8 आरोपपत्र ED के द्वारा दाखिल हुए हैं.
ऐसे में जब जुलाई में जांच पूरी हो चुकी है तो ट्रायल क्यों नहीं शुरू हुआ.
हाई कोर्ट और निचली अदालत ने इन तथ्यों को अनदेखा किया.
हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत
इस मामले में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने 6 अगस्त को ही फैसला सुरक्षित रख लिया था.
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
दरअसल हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- बड़ी सफलता! बार्डर पर महिला समेत दो तस्कर अरेस्ट, करोड़ों की हैरोइन, ड्रग मनी बरामद
- गुड न्यूज़! चेक क्लीयरेंस, UPI पेमेंट को लेकर RBI ने कारोबारियों को दी ये बड़ी राहत
- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई… पोस्ट कर विनेश फोगाट ने लिया ये बड़ा फैसला
- Punjab : मान सरकार की एक और बड़ी उपलब्धी
- 15 August पर Jalandhar में होगा राज्यस्तरीय समारोह, CM Mann लहराएंगे तिरंगा
- टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, हो गई ये बड़ी गलती
- हिंदू गायक का घर जलाया गया, एक्टर को उतारा गया मौत के घाट, हिंसा पर CM योगी का बड़ा ब्यान
- India के लिए 2 मैडल जीत कर देश लौटी Manu Bhakar, ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video
- बैंक कानून में बड़े बदलाव की तैयारी, खाता खोलते समय होगी ये बड़ी सुविधा
- पंजाब – किसानों ने टोल प्लाजा पर चलाया बुल़डोज़र, मिनटों में कर दिया ध्वस्त
- CM Bhagwant Mann ने की Indian Hockey Team से फोन पर बात, किया ये वादा
- मॉल, होटल, अस्पताल वाले ध्यान दें… जालंधर में लागू हुआ ये नियम, CP Swapan Sharma ने जारी किए सख्त आदेश
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें