Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (student visa rule revised uk) कनाडा के बाद अब यूके में भी पढ़ाई करना और मंहगा हो जाएगा।
यूके में स्टूडेंट वीज़ा हासिल करने के लिए अब आवेदक को पहले से ज्यादा फीस भरनी होगी ओर 28 दिन तक का बैंक अकाउंट मेनटेन करना होगा।
लंदन में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए मेंटेनेंस मनी जनवरी 2025 से बढ़ाकर £13,347 (14,33,545.21 भारतीय रुपये) (मौजूदा £12,006 से 11.17 प्रतिशत ज्यादा) कर दी जाएगी.
यह वह न्यूनतम राशि है जो वीजा आवेदक (या उसके प्रायोजक) को ट्यूशन के पैसे के अलावा 28 दिनों के लिए अपने बैंक खाते में दिखानी होगी.
यू.के. में रहने की बढ़ती लागत को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.
वहीं, जो छात्र लंदन से बाहर अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें एक वर्ष के लिए वर्तमान £9,207 के स्थान पर £10,224 दिखाना होगा, जो अगले वर्ष से 11.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह बदलाव 2 जनवरी, 2025 से लागू होगा.
वीज़ा एक्सपर्ट के मुताबिक, ‘ब्रिटेन के छात्र वीजा के लिए मेंटेनेंस खर्च में आगामी वृद्धि से भारतीय छात्रों को अपने वित्त की योजना अधिक सावधानी से बनानी होगी.
विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की लागत बढ़ सकती है, इसलिए सही से बजट बनाने और छात्रवृत्ति की तलाश करने के महत्व को सोचना चाहिए.
छात्रों को निवेश को सार्थक बनाने के लिए अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को दीर्घकालिक कैरियर संभावनाओं के साथ संरेखित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.’
बैंक अकाउंट में रखनी होगी मोटी रकम
मेंटेनेंस मनी के अलावा बैंक अकाउंट में ट्यूशन फी अमाउंट का होना भी स्टूडेंट वीजा के लिए जरूरी है.
मान लीजिए कि अगर आपने लंदन के किसी कॉलेज में अप्लाई किया है, जिसकी ट्यूशन फीस 20,000 यूरो है.
वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले ही आपने 5000 यूरो का भुगतान कर दिया है.
अब वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त मेंटेनेंस मनी 13,347 पाउंड के अलावा 15,000 यूरो (20,000 – 5,000 यूरो) का भुगतान करना होगा.
अगर कॉलेज लंदन के बाहर है, तो 10,224 पाउंट बैलेंस अकाउंट दिखाने होंगे.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट