Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्‍ली। (stock market sensex nifty crash trump tarrif) शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कल भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और अतिरिक्‍त जुर्माने का ऐलान किया था, जिसका असर आज भारतीय बाजार में दिख रहा है.

Nifty 200 अंक से ज्‍यादा के गैपडाउन के बाद खुला, जबकि सेंसेंक्‍स 750 अंक से ज्‍यादा टूट चुका था.

न‍िफ्टी बैंक करीब 300 अंक, निफ्टी आईटी 215 अंक और FMCG 300 अंक से ज्‍यादा गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.

9.20 बजे तक BSE सेंसेक्‍स 500 अंक टूटकर 81,006.65 पर और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24688 पर करोबार कर रहा था.

BSE टॉप 30 कंपनियों में से 26 शेयर बड़ी गिरावट पर थे, जिसमें सबसे ज्‍यादा गिरावट Tata Motors, RIL, M&M और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर में करीब 2 फीसदी की हुई. वहीं 4 कंपनियों के शेयर तेजी पर रहे, जिसमें सबसे ज्‍यादा उछाल जोमैटो में रहा.

स्‍मॉल और मिडकैप में भी बड़ी गिरावट

BSE स्‍मॉलकैप में शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से ज्‍यादा की गिरावट आई थी. वहीं निफ्टी स्‍मॉलकैप में 600 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.

वहीं बीएसई मिडकैप 300 अंक से ज्‍यादा टूटे थे. स्‍मॉलकैप में फेज थ्री लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी गिरे, जबकि मिडकैप में सबसे ज्‍यादा गिरने वाला शेयर Premier Energies Ltd (3.5%) रहा.

61 शेयरों में लोअर सर्किट

बीएसई के 3,085 ट्रेडेड स्‍टॉक में से आज 887 शेयर तेजी पर रहे, जबकि 2,033 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. 165 शेयर फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दिए.

61 शेयरों में अपर सर्किट और 61 शेयरों में लोअर सर्किट रहा. इसके अलावा, 51 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर चले गए. वहीं 36 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर थे.

निवेशकों को तगड़ा नुकसान

बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली. जिसका मतलब है कि निवेशकों की वैल्‍यूवेशन घट गई.

एक दिन पहले बीएसई मार्केट कैप 452.29 लाख करोड़ रुपये था, जो आज शुरुआती कारोबार में करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 449.56 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.

इन सेक्‍टर्स को तगड़ा झटका! 

IT, फार्मा, पीएसयू बैंक, निफ्टी रियल्‍टी और कंज्‍यूमर सेक्‍टर्स को ट्रंप टैरिफ से तगड़ा झटका लगा है.

सबसे ज्‍यादा गिरावट ऑयल एंड गैस सेक्‍टर्स में देखी जा रही है. Nifty Oil एंड गैस सेक्‍टर्स 1.5 फीसदी गिरा है.

इसके बाद आईटी और फार्मा सेक्‍टर 1 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे थे.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें.) 

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1