Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (stock market crash after starting on green mark sensex plunges more than 700 points) शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली है.

हरे निशान पर कारोबार करने के साथ ही मार्केट के दोनों इंडेक्स ने रॉकेट की रफ्तार से छलांग लगाई और Sensex-Nifty नए शिखर पर पहुंच गए.

कारोबार के आखिरी घंटे में अचानक से बाजार धराशाई हो गया और सेंसेक्स करीब 800 अंक से ज्यादा का गोता लगा गया. इसके साथ ही निफ्टी-50 भी 200 अंक टूटकर कारोबार कर रहा था.

Sensex में 800 अंक से ज्यादा की गिरावट

खबर लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (BSE SENSEX) 866.59 अंक या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 70,570.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NIFTY 50) 282.80 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,170 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

दिन के हाई लेवल से 1000 अंक फिसला

Share Market में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 450 अंक की तेजी लेते हुए अपने नए ऑल टाइम हाई 71,913 के लेवल पर पहुंच गया था

फिलहाल अपने हाई से 1000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा और बुधवार को शुरुआती कारोबार में ये 21,593 के स्तर पर पहुंच गया था, जो इसका 52 वीक का हाई लेवल था

खबर लिखे जाने तक निफ्टी-50 अपने दिन के हाई लेवल से 370 अंक की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.

बीएसई पर 30 में से 29 शेयर लाल रंग में

खबर लिखे जाने तक BSE के 30 शेयरों में से 29 लाल निशान पर पहुंच गए थे, जबकि एक मात्र शेयर एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) में मामूली बढ़त देखने को मिल रही थी.

वहीं एकदम से शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बीच NTPC का शेयर 2.92 फीसदी फिसलकर 300.75 के लेवल पर,  HCLTECH का शेयर 2.97 फीसदी टूटकर 1443.90 रुपये के स्तर पर, M&M का स्टॉक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1645.50 रुपये पर, TATAMOTORS के शेयर 3.26 फीसदी फिसलकर 705.45 रुपये पर, जबकि TATASTEEL का शेयर 3.40 फीसदी फिसलकर 130.80 रुपये पर आ गया था.

क्या छू पाएगा 72000 का आंकड़ा? 

बीते कुछ दिनों से हर रोज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही ये 72,000 का आंकड़ा पार कर सकता है.

लेकिन, बुधवार को अचानक आई गिरावट के चलते ये अपने लक्ष्य से काफी पीछे फिसल गया है.

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत के बारे में बात करें तो बीते कारोबारी दिन मंगलवार को 71,437.19 के अपने बंद की तुलना में सुबह 9.15 बजे पर 71,647.66 के स्तर पर ओपन हुआ था.

वहीं निफ्टी ने बीते दिन की क्लोजिंग 21,453.10 के ऊपर चढ़ते हुए 21,543.50 के स्तर पर शुरुआत की थी.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1