Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज (स्कूल) फ्रेंड्स कॉलोनी ने गर्व से इंटर हाउस देशभक्ति गायन प्रतियोगिता करवाई।

क्लास छठी कक्षा  से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया और अपना म्यूज़िकल टैलेंट दिखाया।

प्रतियोगिता की थीम “देश के लिए प्यार” थी, जिसने माहौल को देश के गर्व और एकता से भर दिया। अलग-अलग हाउस ने सुरीली और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी।

हर ग्रुप ने परफेक्ट रिदम, हारमनी और कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्म किया।

प्रतियोगिता में, पहली पोजीशन अनल हाउस ने, दूसरी पोजीशन अंबर हाउस ने, और तीसरी पोजीशन अवनी और अनंत हाउस (दोनों) ने हासिल की।

​​प्रिंसिपल स. मनगिंदर सिंह ने सभी प्रतियोगियों की कोशिशों की तारीफ की और उन्हें ऐसी प्रेरणादायक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए हिम्मत दी जो आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और टीम भावना को बढ़ावा देती हैं।

विनर्स को सर्टिफिकेट और प्राइज बांटे गए, और सभी पार्टिसिपेंट्स की उनके डेडिकेशन और डिसिप्लिन के लिए तारीफ की गई।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel