Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, जालंधर विहार में देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर कार्तिक दीपदान महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

समूह उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता चोपड़ा और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चावला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में इस्कॉन जालंधर के भक्तों द्वारा भावपूर्ण संकीर्तन और मनमोहक कथाएँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें परम पूज्य गंभीर गौर दास, परम पूज्य प्रेमनिधि दास, परम पूज्य करुणानिधि दास और कई अन्य शामिल थे।

भक्तों ने दामोदरष्टकम और गोपी गीत का पाठ किया और भगवान दामोदर को घी के दीपक अर्पित किए, जो आध्यात्मिक ज्ञान की प्रकाशमय शक्ति का प्रतीक है जो अज्ञानता को दूर करती है और दिव्य प्रेम को बढ़ाती है।

सभी उपस्थित लोगों को एकादशी प्रसाद वितरित करने के साथ ही पूरे समुदाय में आनंद और आध्यात्मिक आनंद का संचार हुआ।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel